22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानबाजार में भी फैला डायरिया, दर्जनों लोग बीमार

जिला के मानबाजार प्रखंड-एक के अधीन जीतूजुड़ी गांव में भी डायरिया का प्रकोप है. दर्जनों लोग बीमार हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार से ही गांव के ओड़ाव टोला, सहिस टोला इलाके में एक किशोरी व तीन युवकों को दस्त व पेट दर्द की शिकायत पर स्थानीय प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

पुरुलिया.

जिला के मानबाजार प्रखंड-एक के अधीन जीतूजुड़ी गांव में भी डायरिया का प्रकोप है. दर्जनों लोग बीमार हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार से ही गांव के ओड़ाव टोला, सहिस टोला इलाके में एक किशोरी व तीन युवकों को दस्त व पेट दर्द की शिकायत पर स्थानीय प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उसके बाद बारी-बारी से गांव में कई अन्य लोगों में ऐसे ही लक्षण दिखने लगे. डायरिया के तीन रोगियों का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है, जबकि गांव के अन्य बीमार लोगों का इलाज घर में ही चल रहा है. खबर पाते ही प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारी जीत सरकार और प्रखंड विकास अधिकारी देवासी धार अपनी टीम के साथ गांव में पहुंच गये और रोगियों का परीक्षण करने लगे.

गांव में मेडिकल टीम कैंप कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि गांव में चापाकल है, जिसके आसपास गंदगी फैली हुई है. गांव के पास तालाब के पानी से भी डायरिया फैल सकता है. चापाकल व तालाब के पानी के नमूने भी लेकर जांच के लिए लैब भेजे गये हैं. उक्त चापाकल व तालाब के पानी का ग्रामीणों को इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है. इस बीच, गांव में टैंकर से पेयजल पहुंचाया जा रहा है. अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें