डरा रहा डायरिया, 70 से ज्यादा लोग हुए बीमार

अब तक प्रखंड क्षेत्र के सिरकाबाद स्वास्थ्य केंद्र में 45 डायरिया के रोगी दाखिल किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:49 AM

45 रोगी सिरकाबाद स्वास्थ्य केंद्र और 10 मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती पुरुलिया. दुर्गापूजा के बाद एक बार फिर जिले में डायरिया का प्रकोप डराने लगा है. इस बार आड़शा प्रखंड के दो गांवों में डायरिया से 70 से अधिक लोग बीमार पड़ गये हैं. इनमें अधिकतर रोगियों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आड़शा प्रखंड के मेटरा व पलपाल गांव में डायरिया यानी अतिसार का प्रकोप देखा गया है. लक्खीपूजा के बाद से ही दोनों गांवों के लोगों में पेटदर्द की शिकायत आयी थी. पहले पांच से 10 लोगों में यह शिकायत मिली थी. बाद में गांव के ज्यादातर लोगों में डायरिया के लक्षण दिखे. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. आड़शा समुदाय विकास क्षेत्र के सिरकाबाद मेडिकल अधिकारी तनय कैबर्त ने बताया कि दोनों गांवों के ज्यादातर लोग कुआं व चापाकल के जल के इस्तेमाल करते रहे हैं. इसलिए गांव के ज्यादातर कुओं व चापाकलों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सील कर दिया गया. जलस्रोतों से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिये गये हैं. अब तक प्रखंड क्षेत्र के सिरकाबाद स्वास्थ्य केंद्र में 45 डायरिया के रोगी दाखिल किये गये हैं. जबकि 10 रोगियों को पुरुलिया देवेन महतो सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्थिति के नियंत्रण में होने की बात कही है. विभाग की मेडिकल टीम लगातार प्रभावित गांवों का दौरा कर कर रही है. इसके अलावा आशाकर्मी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों से जानकारी ले रहे हैं. प्रखंड विकास अधिकारी गोपाल सरकार ने बताया कि गांव में डायरिया की हालत को देखते हुए टैंकरों से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है. दोनों गांवों में स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version