आइएसपी में स्वच्छता ही सेवा के तहत होंगे कई कार्यक्रम

सेल के इस्को इस्पात संयंत्र (आइएसपी) में भारत सरकार के स्वच्छता मिशन के तहत 14 सितंबर से चल रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:36 PM

बर्नपुर.

सेल के इस्को इस्पात संयंत्र (आइएसपी) में भारत सरकार के स्वच्छता मिशन के तहत 14 सितंबर से चल रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा. इसके तहत संयंत्र परिसर, इस्पात टाउनशिप के साथ सभी विभागों में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी, स्वच्छता संवाद, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम होंगे. विभिन्न जगहों पर सेल्फी कॉर्नर बना कर लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित किया जायेगा. व्यापक स्तर पर सफाई अभियान भी चलाया जायेगा, जिसमें अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. इसके तहत 14 सितंबर को निदेशक प्रभारी(डीआइसी) बीपी सिंह ने सभी कार्यात्मक प्रमुखों के साथ अपने कार्यालय परिसर में पौधे लगाये. इधर, सोमवार को आइएसपी के सीएसआर विभाग की ओर से धेनुआ गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही पौधरोपण भी किया गया. अभियान में 1300 पौधे लगाने का लक्ष्य है. लगभग 500 कार्मिकों और 168 स्कूली बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली. विभिन्न गतिविधियों से सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. सैनिटेशन वर्कर्स और उनके परिवार के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जायेगा और उनकी सुरक्षा के लिए उपकरण भी बांटे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version