बीडीओ ने जर्जर सड़क व पुलिया का लिया जायजा, पुनरुद्धार की आस

लोबा ग्राम पंचायत अंचल में देवीपुर से देवीपुर चर तक जर्जर सड़क व टूटी-फूटी पुलिया का अधिकारियों ने इंजीनियरों के साथ जायजा लिया. इसके बाद उम्मीद है कि खस्ताहाल सड़क व पुलिया का पुनरुद्धार होगा. देवीपुर गांव से हिंगला नदी पर बनी पुलिया को पार कर देवीपुर चर जाना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:48 PM

बीरभूम.

जिले के दुबराजपुर ब्लॉक क्षेत्र के लोबा ग्राम पंचायत अंचल में देवीपुर से देवीपुर चर तक जर्जर सड़क व टूटी-फूटी पुलिया का अधिकारियों ने इंजीनियरों के साथ जायजा लिया. इसके बाद उम्मीद है कि खस्ताहाल सड़क व पुलिया का पुनरुद्धार होगा. देवीपुर गांव से हिंगला नदी पर बनी पुलिया को पार कर देवीपुर चर जाना पड़ता है. पिछले बरसात में पानी के बहाव से पुलिया पूरी तरह ध्वस्त हो गयी थी. टूटी पुलिया पर ग्राम पंचायत लोबा की ओर से बांस लगा कर अस्थायी आवाजाही की व्यवस्था की गयी है. हालांकि, यह काफी जोखिम भरा है. लगातार शिकायत व मांग के बाद बुधवार को दुबराजपुर ब्लॉक के बीडीओ राजा अदक, दुबराजपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष बुद्धदेव हेम्ब्रम, दुबराजपुर पंचायत समिति के वन व भूमि अधिकारी रफीउल हुसैन खान, तृणमूल लोबा क्षेत्र के अध्यक्ष पिनाकी चक्रवर्ती ने लोबा ग्राम पंचायत देवीपुर चर क्षेत्र में हिंगला नदी के पास टूटी पुलिया का दौरा किया.

साथ ही दुबराजपुर भू-राजस्व विभाग के अधिकारी नक्शा लेकर आये और ब्लॉक इंजीनियर भी मौजूद थे. अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया. दुबराजपुर प्रखंड प्रशासन ने ग्रामीणों की आवजााही को सुनिश्चित करने के लिए पुलिया का पुनरुद्धार कराने का आश्वासन दिया. बीडीओ राजा अदक ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए धन पहले ही आवंटित हो चुका है और इसका काम जल्द शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version