बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के नदिया से भागीरथी नदी को नौका से पार कर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष पूर्व बर्दवान के कटवा क्षेत्र के अग्रदीप घाट उतरे और वहां पंचायत चुनाव के भाजपा प्रार्थियों के पक्ष में प्रचार किया. अग्रदीप घाट पर उतरते ही दिलीप घोष का वहां के स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. अग्रदीप व झौडांगा ग्राम पंचायत में भाजपा की पदयात्रा में भी दिलीप घोष शामिल हुए. वहां सांसद ने स्थानीय बदहाल सड़क के लिए राज्य की तृणमूल सरकार की जम कर खिंचाई की.
बरसात में कच्ची सड़क कीचड़ से सनी थी. स्थानीय लोगों ने सड़क का मुद्दा उठाया. सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्रीय सड़क योजना का लाभ राज्य सरकार के चलते यहां की जनता को नहीं मिला है. तृणमूल के नेताओं ने अपनी जेबें भरी हैं. भाजपा सांसद ने चिंता जताते हुए कहा कि चैतन्य महाप्रभु के साक्षी अग्रदीप गांव का बड़ा हिस्सा भागीरथी नदी में डूब कर बह गया है. इस पर राज्य सरकार उदासीन रही. तंज कसते हुए श्री घोष ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में आकर पता चलता है कि तृणमूलियों ने यहां कैसा विकास किया है. विकास के नाम पर जनता के रुपये लूटे गये हैं.
Also Read: बंगाल को चोरों और भ्रष्टाचारियों से करना होगा मुक्त, पूर्व बर्दवान में बोले दिलीप घोष
जनता का पैसा जनता की योजनाओं को लूटा है. केंद्र सरकार की योजनाओं के लूटा है .इसका जवाब जनता अपने मताधिकार से देगी. दिलीप घोष ने कहा कि एक सौ दिन काम , प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य विभिन्न केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों को ना देकर तृणमूल के नेताओं ने अपने फर्जी नाम से उक्त रुपए को डकार लिया है . इसका साफ नमूना पंचायत चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने पर देखा जा सकता है.
Also Read: पूर्व बर्दवान : मॉनसून में नदियों से बालू के खनन पर लगी रोक