23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल में गये श्यामल राय फिर लौटेंगे भाजपा में : दिलीप

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में गुरुवार को भाजपा नेता दिलीप घोष पहुंचे. इस दिन श्री घोष ने भाजपा के सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया. मौके पर मीडिया से बातचीत में दिलीप घोष ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में जाने वाले हमारे श्यामल राय पुनः भाजपा में लौटेंगे.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में गुरुवार को भाजपा नेता दिलीप घोष पहुंचे. इस दिन श्री घोष ने भाजपा के सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया. मौके पर मीडिया से बातचीत में दिलीप घोष ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में जाने वाले हमारे श्यामल राय पुनः भाजपा में लौटेंगे. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले बर्दवान के भाजपा नेता श्यामल राय ने बर्दवान दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस विधायक खोकन दास का हाथ थामकर भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे.

चूंकि बर्दवान में भाजपा खेमे में श्यामल राय एक बेहद जाना-पहचाना चेहरा और पुराने कार्यकर्ता थे. लोकसभा चुनाव के दौरान, उन्होंने बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के साथ कई अभियान में भी हिस्सा लिया था. लेकिन पार्टी के भीतर द्वंद के कारण श्यामल राय भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. गुरुवार को बर्दवान में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दिलीप घोष ने साफ कर दिया कि श्यामल फिर वापस भाजपा में आयेंगे, कोई चिंता की बात नहीं है. बर्दवान से दिलीप घोष गलसी, बुदबुद तथा पानागढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें