19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली वाले से बोले ‍BJP नेता दिलीप घोष- अनुब्रत नहीं है, तो जो मन में आता है करते हो, चलो जाओ यहां से…

West Bengal News: बीरभूम जिले में बम और बारूद का ढेर अनुब्रत ने लगाया है. घोटालों का पहाड़ खड़ा किया है. इन सब का पिटारा जल्द और खुलेगा .सीबीआई और ईडी समस्त घोटालों का पर्दाफाश करेगी.मछली का दाम पूछा और हंसते हुए अनुब्रत पर कटाक्ष किया.

West Bengal News: बीरभूम जिले के श्रीनिकेतन किसान मंडी में गुरुवार को भाजपा अखिल भारतीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) सुबह- सुबह पहुंच गए. यहां उन्होंने किसान मंडी के विक्रेताओं से बातचीत की. इस बीच एक मछली विक्रेता से उन्होंने मछली का दाम पूछा और हंसते हुए कटाक्ष करते हुए कहा कि अनुब्रत नेई जाई ईच्छे ताई कोरछो, बेरो एखान थेके. इस पर मछली विक्रेता भी हंसने लगा और दिलीप घोष भी मुस्कुराने लगे. उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी मुस्कुराने और ठहाके लगाने लगे.

चोर धरो जेल भरो ’नवान्न घेराव का आह्वान करेगी भाजपा

आगामी 13 सितंबर को ’ चोर धरो जेल भरो ’(Chor Dharo Jail Bharo) अभियान के तहत कोलकाता नवान्न घेराव का आह्वान भाजपा ने किया है. भाजपा द्वारा उस दिन धरना प्रदर्शन आयोजित की जाएगी. इसके मद्देनजर बीरभूम जिले में पहुंचे दिलीप घोष ने आज बोलपुर के श्रीनिकेतन के किसान मंडी में प्रचार प्रसार चलाया.

Also Read: West Bengal : पंचायत चुनाव को लेकर आज तैयार होगी रणनीति, दिशा दिखाएंगी ममता

अनुब्रत पर जमकर हमला बोला

बोलपुर शांतिनिकेतन (shantiniketan) इलाके में दिलीप घोष ने एक बार फिर अनुब्रत के बोलपुर गढ़ में अनुब्रत मंडल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीरभूम जिले में बम और बारूद का ढेर अनुब्रत ने लगाया है. घोटालों का पहाड़ खड़ा किया है. इन सब का पिटारा जल्द और खुलेगा .सीबीआई और ईडी समस्त घोटालों का पर्दाफाश करेगी. जिले में केवल अनुब्रत ही नहीं जिले और राज्य के और भी कई नेता, मंत्री भी सीबीआई के रडार पर हैं.

Also Read: Breaking : अनुब्रत मंडल को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, अभी और 14 दिन रहना होगा जेल में

सीबीआई पर फिर भड़के : दिलीप

बीजेपी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने फिर सीबीआई जांच पर सवाल उठाए. भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष गुरुवार को बोलपुर में चा चक्र समारोह में शामिल हुए. वहां, दिलीप घोष ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव के बाद हुई हिंसा की सीबीआई(CBI) जांच से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच पर सवाल उठाए. हालांकि जिस तरह से सीबीआई भ्रष्टाचार की जांच कर रही है वह ठीक है. लेकिन दिलीप घोष चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच से खुश नहीं हैं.

पंचायत चुनाव में भाजपा को मिलेंगे परिणाम

उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य भर के पंचायत चुनावों में भाजपा को अच्छे परिणाम मिलेंगे. वह इससे पहले अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) के बीरभूम जिले में रह चुके हैं. लेकिन तब उन्हें ’चाय पर चर्चा ’ नहीं करने दी गई. दिलीप ने कहा लेकिन इस बार क्योंकि अनुब्रत मंडल अभी बीरभूम में नहीं है, इसलिए वह चाय पर चर्चा करने में सक्षम है. उन्होंने कहा हालांकि बोलपुर ही नहीं तारापीठ में भी दिलीप घोष ने बुधवार को सीबीआई जांच को लेकर आवाज उठाई थी.

सीबीआई अनुब्रत को बुला रही है सजा नहीं दिलवा रही

दिलीप घोष ने कहा की सीबीआई केवल बुला रही है सजा नहीं दिलवा रही है. यदि सजा नहीं मिलेगी तो आम लोग कैसे विश्वास करेंगे? अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी (Arrest) के बारे में कहा, कि किसी के नाम पर कोई संपत्ति नहीं है इसका मतलब यह नहीं है कि कोई संपत्ति नहीं है. उन्होंने जो कहा वह अदालत में साबित होना चाहिए. और जब गिरफ्तार किया जाता है, तो हर कोई कहता है कि यह एक राजनीतिक साजिश है.

रिर्पोट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें