ठेकेदार मजदूर कांग्रेस ने अस्थायी कर्मचारियों की समस्याओं पर की चर्चा

पे स्लिप में दर्ज वेतन और मिलने वाले वेतन में फर्क का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 1:08 AM
an image

बर्नपुर. ठेकेदार मजदूर कांग्रेस, इंटक के पदाधिकारियों ने बारी मंजिल स्थित कार्यालय में बर्नपुर अस्पताल तथा आइएसपी के सैनेटरी विभाग में कार्यरत अस्थायी ठेका मजदूरों के शोषण के मुद्दे को लेकर बैठक की. मौके पर आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महासचिव हरजीत सिंह, ठेकेदार मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय सिंह, महासचिव अजय राय, गौर माजी, प्रवीण मंडल सहित अस्थायी कर्मचारी मौजूद रहे. ठेकेदार मजदूर कांग्रेस इंटक के महासचिव अजय राय ने कहा कि बर्नपुर अस्पताल तथा सैनेटरी विभाग में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों का गेट पास तक जारी नहीं किया गया. अस्थायी कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन के पे स्लिप में दर्ज राशि कुछ और रहती है. जबकि बैंक में भेजी गयी वेतन की राशि कुछ और ही होती है. बैठक के पश्चात अस्थायी कर्मचारियों की समस्या व मांगों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया. ठेकेदार मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रबंधन पर दबाव बनाकर मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है. श्री राय ने बताया कि आइएसपी के बर्नपुर अस्पताल तथा सैनेटरी विभाग में काम करने वाले अस्थायी कर्मचारियों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. इन विभागों में कार्य करने वाले अस्थायी कर्मचारियों को सेफ्टी बूट, हैंड ग्ल्वस, ड्रेस आदि उपलब्ध नहीं कराया गया है. कुछ कर्मचारियों को गेट पास तक नहीं मिला है. कर्मचारियों को तीन महीने के बाद पे स्लिप दिया जाता है. पे स्लिप में उल्लेखित राशि बैंक खाते में नहीं जाती है. उक्त मुद्दों को लेकर डीआइसी को कई बार अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. इन मुद्दों को लेकर डीआइसी को शीघ्र ज्ञापन दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version