नशेड़ी युवकों पर लगा हंगामा करने का आरोप
प्रतिनिधि, दुर्गापुर
दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित नये कोर्ट के समक्ष सोमवार दोपहर चार पहिया पार्किंग को लेकर युवकों एवं अधिवक्ताओं के साथ विवाद हो गया. जिससे कोर्ट परिसर के समक्ष तनाव व्याप्त हो गया. सूचना पाकर सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस घटनास्थल में पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित करते हुए नशे में धुत युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
लोगों ने बताया कि सोमवार को कोर्ट परिसर के समीप अधिवक्ताओं एवं लोगों की भीड़ जमा हुई थी. इस दौरान कुछ युवक नया चार पहिया वाहन लेकर कोर्ट के समीप पार्किंग कर शोर मचा रहे थे. जिसका विरोध सुदीप चटर्जी नामक अधिवक्ता ने किया. उसके बाद युवकों एवं अधिवक्ता के बीच बहस हो गयी. आरोप है कि नशे में धुत युवकों ने अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर मारने पर मारपीट को उतारू हो गये. जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अधिवक्ता संदीप चटर्जी ने बताया कि कोर्ट के समीप इस तरह नशे की हालत में आकर हंगामा करने से अधिवक्ता समूह असुरक्षित महसूस कर रआ है. कोर्ट के सामने इस तरह हंगामा होगा तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है