प्रदूषण को कम करने के लिए िदया हरसंभव प्रयास की जरूरत पर बल
दुर्गापुर में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. प्रकृति की रक्षा करने और नागरिकों के बीच पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के तरीकों पर दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था, आसार और इंडिया क्लीन एयर नेटवर्क के सहयोग से ‘वी वांट क्लीन एयर’ विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. प्रकृति की रक्षा करने और नागरिकों के बीच पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के तरीकों पर दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था, आसार और इंडिया क्लीन एयर नेटवर्क के सहयोग से ‘वी वांट क्लीन एयर’ विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दिन शहर के विधाननगर इलाके में स्थित जीवनदान भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ सुजीत सरकार, रोटेरियन सुबीर रॉय, सांस्कृतिक आंदोलन के नेता शिवाशीष चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के नेता राजेश पालित, सुल्ताना दास, अरविंद माजी, थियेटर व्यक्तित्व समीर बनर्जी, समाजसेवी मधुसूदन घटक, चिरश्री बसु, शिल्पी मुखर्जी और पर्यावरण कार्यकर्ता कवि घोष शामिल थे. इस मौके पर महकमे के विभिन्न हिस्सों से कुल 32 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान जीवन से वायु प्रदूषण को कम करने और उसे खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि घरेलू प्रदूषण के स्तर को कम करने हेतु समग्र जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे.नगर प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सभी आवश्यक सहायता दी जायेगी और प्रदूषण मानदंडों का पालन नहीं करने वाले औद्योगिक संयंत्रों के खिलाफ सख्त जुर्माना लगाने के लिए कड़ी निगरानी भी रखी जायेगी. जन जागरूकता बढ़ाने के लिए पत्रक वितरण के साथ-साथ वी वांट क्लीन एयर पर सहमति के लिए एक हस्ताक्षर संग्रह अभियान शुरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है