पश्चिम बर्दवान में 97 शतायु वोटरों के नाम तालिका में किये गये शामिल

जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 23,18,699 है. सोमवार को जिलाधिकारी पोन्नमबालम.एस ने मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला में मतदाता सूची के समरी रिवीजन 2025 का कार्य नवम्बर 2024 शुरू हुआ था. जिसका फाइनल प्रकाशन सर्वदलीय बैठक करके किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:55 PM

आसनसोल.

जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 23,18,699 है. सोमवार को जिलाधिकारी पोन्नमबालम.एस ने मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला में मतदाता सूची के समरी रिवीजन 2025 का कार्य नवम्बर 2024 शुरू हुआ था. जिसका फाइनल प्रकाशन सर्वदलीय बैठक करके किया गया. इस सूची में 22,701 नये नाम जुड़े हैं और 17,966 नाम हटाया गया है. कुल 4735 नये मतदाता जुड़े हैं. सभी मतदाताओं का वोटर पहचान पत्र जारी हो चुका है. लिंग अनुपात 967 का है. पुरुषों की संख्या ज्यादा है. 100 वर्ष उम्र पार कर चुके मतदाताओं की संख्या 97 है.

20-39 वर्ष की आयुसीमा में पुरुषों से महिलाओं की संख्या है ज्यादा

सोमवार को प्रकाशित मतदाता सूची में 20 से 29 वर्ष की कैटेगरी में कुल 4,30,930 मतदाताओं में से पुरुषों की संख्या 2,13,617 है तो महिलाओं की संख्या 2,17,297 है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 3680 ज्यादा है. 30 से 39 वर्ष उम्र कैटेगरी में भी महिलाओं की संख्या ज्यादा है. कुल मतदाता 5,61,198 में से पुरुषों की संख्या 2,75,358 है तो महिलाओं की संख्या 2,85,831 यानी 10,473 ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा मतदाता 40 से 59 वर्ष उम्र वाली कैटेगरी में 8,65,948 है. 18-19 वर्ष कैटेगरी में 31,038 मतदाता, 60 वर्ष से अधिक उम्र की कैटेगरी में 4,29,585 मतदाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version