जिलाधिकारी ने मतदाता सूची संशोधन को लेकर की बैठक

पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने मंगलवार को आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) सभागार में सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लेकर मतदाता सूची विशेष सारांश संशोधन 2025 के पुनरीक्षण और प्रारूप का विमोचन को लेकर बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:51 PM
an image

आसनसोल.

पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने मंगलवार को आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) सभागार में सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लेकर मतदाता सूची विशेष सारांश संशोधन 2025 के पुनरीक्षण और प्रारूप का विमोचन को लेकर बैठक की. उन्होंने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले की मतदाता सूची को लेकर एक विशेष सारांश संशोधन 2025 की बैठक हुई. इसके जरिए नये वोटरों का नाम सूचीबद्ध करने, पुराने वोटरों के वोटर कार्ड में अगर कोई समस्या है तो उसमें सुधार के लिए और वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई. यहां पर फैसला हुआ कि जो नये वोटर हैं व जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है या एक अक्तूबर 2025 तक जिनकी उम्र 18 साल हो जायेगी. उनके नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए वह अपने बूथ पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से फॉर्म हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा जिनके मतदाता पहचान पत्र पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि है. वह भी आवेदन कर सकते हैं और अगर किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी है तो उसका नाम हटाने की प्रक्रिया भी अपनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि ये सारे आवेदन बूथ लेवल ऑफिसर को किये जा सकते हैं. उनसे विभिन्न प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए फॉर्म हासिल करना होगा. बीएलओ सोमवार से लेकर शुक्रवार तक अपने-अपने बूथ पर दोपहर 2:00 बजे से साम 4:00 बजे तक तथा शनिवार और रविवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बैठेंगे. इसके अलावा मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने तथा संशोधन के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. यह सारी प्रक्रिया 12 दिसंबर तक चलेगी. 12 दिसंबर तक आवेदन किये जा सकते हैं और बूथ लेवल ऑफिसर से फार्म हासिल किया जा सकता है. इसके उपरांत सारे तथ्यों की जांच होगी. छह जनवरी 2025 को मतदाता सूची जारी होगी.

उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं. खासकर जो नये मतदाता हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए 12 दिसंबर तक फॉर्म संग्रह कर सकते हैं या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, पार्षद एसएम मुस्तफा, तमलूक मजूमदार, तृणमूल के आकाश मुखर्जी, प्रबोध राय, फॉरवर्ड ब्लॉक के साहिद रिजा, भाजपा के प्रशांत चक्रवर्ती, माकपा के तापस मुखर्जी आदि उपस्थित थे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि एक महीने तक मतदाता सूची में संशोधन के बाद छह दिसंबर को वर्ष 2025 की नयी मतदाता सूची का विमोचन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version