बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के जमालपुर थाना क्षेत्र के अजहापुर गांव के रहनेवाले कौशिक चटर्जी नामक शख्स अपने हाथ में दर्द होने पर मेमारी ग्रामीण अस्पताल गये. वहां तब ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें देखा और पर्ची लिख दी. हाथ का एक्स-रे कराने का सुझाव दिया. लेकिन बाद में पीड़ित ने मेमारी ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टर पर चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगा दिया. मरीज ने दावा किया कि उसके हाथ में चोट लगी थी, मगर पर्ची पर डॉक्टर ने पैर का एक्स-रे लिख दिया. जमालपुर थाना क्षेत्र के पीड़ित शख्स के अनुसार अगले दिन जब कौशिक एक्स-रे विभाग में गये, तो ड्यूटी पर मौजूद तकनीशियन उनके पैर का एक्स-रे करने लगा. तब उसे कौशिक ने रोक दिया. कहा कि उनके पैर नहीं, हाथ में दर्द है. किंतु तकनीशियन ने पर्ची दिखाते हुए कहा, इसमें डॉक्टर ने पैरों का एक्स-रे करने को लिखा है. उसके बाद कौशिक फिर आपातकालीन विभाग में गये और दूसरी पर्ची लेकर आये. कौशिक ने इस बाबत अस्पताल के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है