दुर्गापुर में रोटरी क्लब का लगा नेत्र व दंत जांच शिविर
रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर सेंट्रल ने शहर के टेरेसा मॉडल स्कूल में निजी आइकेयर हॉस्पिटल और रोटैरियन डॉ मनीष वर्मा के सहयोग से नेत्र व दंत जांच शिविर लगाया.
दुर्गापुर.
रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर सेंट्रल ने शहर के टेरेसा मॉडल स्कूल में निजी आइकेयर हॉस्पिटल और रोटैरियन डॉ मनीष वर्मा के सहयोग से नेत्र व दंत जांच शिविर लगाया. स्कूल के लगभग 78 विद्यार्थियों की आंखों व दांतों की गहन जांच की गयी. मौके पर सारे रोटैरियन शैलेश बडियानी, रामगोविंद अग्रवाल, उमेश शर्मा, संतोष माहेश्वरी, प्रीतपाल सिंह व पुनित बडियानी और स्कूल के प्राधिकारी व चिकित्साकर्मी उपस्थित थे. इस दिन टेरेसा मॉडल स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर सेंट्रल की ओर से लगाये गये नेत्र व दंत स्वास्थ्य जांच शिविर का कई लोगों ने लाभ उठाया. इससे संभावित दृष्टि व दंत समस्याओं का शीघ्र पता लगाने में सहूलियत होती है. इसके अलावा, यह प्रयास नियमित जांच के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ा कर समाज में सक्रिय स्वास्थ्य प्रबंधन संस्कृति को बढ़ावा देता है. यह प्रयास स्वास्थ्य के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे को मजबूती और स्थानीय आबादी की भलाई में योगदान करता है. उक्त अवसर पर मंतार सिंह ने बताया कि कि रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर सेंट्रल निकट भविष्य में कई और तरीकों से समुदाय की सहायता करता रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है