अस्पताल के शौचालय से भ्रूण ले गया कुत्ता, हड़कंप

भ्रुण पर ध्यान दिये बिना प्रसूति को दूसरे विभाग में ले जाया गया. लेकिन नवजात वहीं पड़ा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:42 AM
an image

परिजनों व स्थानीय लोगों ने जताया विरोध बांकुड़ा. अस्पताल से एक आवारा कुत्ता एक भ्रूण ले गया. घटना बांकुड़ा के सोनामुखी अस्पताल की है. विरोध में शामिल स्थानीय लोगों ने अस्पताल अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया. उल्लेखनीय है कि कोचडीही गांव की प्रिया रॉय नामक गर्भवती महिला को सोमवार की रात सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में पेट दर्द के बाद भर्ती कराया गया था. परिजनों के मुताबिक मरीज को भर्ती करने के बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसका यूरिन टेस्ट कराने के लिए कहा. पांच माह की गर्भवती महिला इसके लिए शौचालय गयी. वहीं उसने प्रीमैच्योर बच्चे को जन्म दिया. परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद नर्सों को बुलाया. उनकी शिकायत है कि नर्सों ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें आने में बहुत देर हो गयी. फिर भ्रुण पर ध्यान दिये बिना प्रसूति को दूसरे विभाग में ले जाया गया. लेकिन नवजात वहीं पड़ा रहा. बाद में जब परिवार के लोग अपरिपक्व बच्चे को देखने आये तो वह वहां नहीं था. फिर देखा गया कि एक कुत्ता अपरिपक्व बच्चे को मुंह में लेकर बाहर भाग रहा है. उन्होंने कुत्ते का पीछा किया लेकिन वह झाड़ियों में गुम हो गया. सूचना पाकर सोनामुखी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल के अधिकारियों ने तुरंत गर्भवती महिला को विष्णुपुर जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया. इसके बाद अस्पताल की सुरक्षा और अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही पर सवाल उठने शुरू हो गया. अस्पताल परिसर में कई कुत्ते घूमते नजर आते हैं. अस्पताल के अधिकारियों का दावा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. सोमवार की रात जो लोग ड्यूटी पर थे, उनसे पूछताछ की जायेगी. मंगलवार को भी भ्रुण की तलाश की गयी लेकिन वह नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version