हाइ वोल्टेज करंट लगने से डीपीएल का ठेका श्रमिक झुलसा, हो गयी मौत
डीपीएल की सात नंबर कोल हैंडलिंग यूनिट में दुर्घटना, सुरक्षा पर सवाल
रेलवे के रैक से कोयला उतारते समय ठेका श्रमिक का साबल ऊपर हाइ वोल्टेज केबल से छुआ दुर्गापुर. कोकओवन थाना क्षेत्र के दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड(डीपीएल) की सात नंबर यूनिट के कोल हैंडलिंग साइडिंग में शनिवार देर रात कोयला लदे रैक से कोल उतारते समय हाइ वोल्टेज करंट लगने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी. उसका नाम पीठो टुडू(58) बताया गया है. घटना के बाद यूनिट में हलचल मच गयी. खबर पाते ही डीपीएल अस्पताल के चिकित्सक घटनास्थल पर पहुंचे और श्रमिक की मौत की पुष्टि की. करारा करंट लगने से ठेका श्रमिक का पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया. मृतक उक्त थाना क्षेत्र के लेबर हाट इलाके का रहनेवाला था. घटना का कारण कंट्रोल रूम से रेल इंजन के ऊपर से गुजरे हाइ वोल्टेज करंट को बंद नहीं करना बताया जा रहा है. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि कंट्रोल रूम के अधिकारी की लापरवाही से श्रमिक की जान चली गयी. उल्लेखनीय है कि डीपीएल में बिजली उत्पादन के लिए रेलवे के रैक से कोयला भेजा जाता है. कोयला से लदा रैक जब प्लांट के अंदर पहुंचता है, तो रेल इंजन से लगे और रैक के ऊपर से गुजरे हाइ वोल्टेड करंट वाले केबल को कंट्रोल रूम से बंद कर दिया जाता है. उसके बाद ठेका श्रमिक रैक में लदा कोयला खाली करने लगते हैं. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो रैक से कोयला उतारने का टेंडर निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. कंपनी के अधीन कई ठेका श्रमिक काम करते हैं. शनिवार देर रात करीब 2:00 बजे कोयले से लदा रैक जब प्लांट के अंदर पहुंचा, तब कोयला खाली करने के लिए तीन ठेका श्रमिक रैक पर चढ़े थे. उनमें से एक पीठो टुडू के हाथ में लोहे का साबल था. पीठो टुडू ने जब कोयला गिराने को लोहे के साबल को उठाया, तब साबल ऊपर से गुजरे हाइ वोल्टेज केबल से छू गया. इससे पीठो टुडू को जोरदार करंट लगा, जिससे बुरी तरह झुलस कर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बाद में श्रमिकों ने बताया कि रैक खाली करते समय ऊपर से गुजर रहे हाइ वोल्टेज तार के करंट को बंद नहीं किया गया था, जिससे ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गयी. कंट्रोल रूम के अधिकारी की चूक से एक श्रमिक की जान चली गयी. घटना की खबर पाकर ठेका कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. फिर पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेजा. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है