11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड़ाप में ब्रेकडाउन से खड़ी थी मालगाड़ी और पीछे से पहुंची सवारी गाड़ी ब्रेक से थमी

गुरुवार को पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के गुड़ाप रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा टल गया. दो ट्रेनें एक ही पटरी पर कुछ दूरी के फासले पर आकर खड़ी हो गयीं. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा स्टेशन से सुबह करीब 10:00 बजे छूटी 12337 अप शांतिनिकेतन एक्सप्रेस रास्ते में गुड़ाप रेलवे स्टेशन के पास जब पहुंची, तो उसके चालक ने देखा कि उसी रेल लाइन पर आगे एक मालगाड़ी ट्रेन खड़ी है.

कोलकाता / बर्दवान.

गुरुवार को पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के गुड़ाप रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा टल गया. दो ट्रेनें एक ही पटरी पर कुछ दूरी के फासले पर आकर खड़ी हो गयीं. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा स्टेशन से सुबह करीब 10:00 बजे छूटी 12337 अप शांतिनिकेतन एक्सप्रेस रास्ते में गुड़ाप रेलवे स्टेशन के पास जब पहुंची, तो उसके चालक ने देखा कि उसी रेल लाइन पर आगे एक मालगाड़ी ट्रेन खड़ी है. उसके बाद एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगा कर अपनी ट्रेन रोक दी.

इसकी वजह से बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया. इस घटना के बाद एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गयी. घटना के कारण ट्रेन करीब एक घंटा तक वहां खड़ी रही. बाद में रेलवे के उच्चधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से सुबह 10:05 पर छूटी थी. मार्ग में गुड़ाप स्टेशन के पास यह घटना होने के चलते ट्रेन एक घंटा थमी रही. इसकी वजह से ट्रेन बर्दवान स्टेशन पर करीब दो घंटे विलंब से पहुंची.

इस संबंध में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा के हवाले से जारी विज्ञप्ति में उल्लेख है कि गुरुवार सुबह गुड़ाप व जौग्राम स्टेशनों के बीच एक कंटेनर मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया था. घटना के बाद उक्त मालगाड़ी सुबह 10.55 बजे खड़ी हो गयी. इसकी जानकारी होते ही मसाग्राम स्टेशन से एक इंजन को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. दोपहर 12.32 बजे मसाग्राम से वैकल्पिक इंजन पहुंचा. खराब इंजन के स्थान पर वैकल्पिक इंजन को जोड़ कर मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया. घटना के कारण 12337 अप शांतिनिकेतन एक्सप्रेस मार्ग में अटकी रही. जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक खराब मालगाड़ी के मार्ग में ही शांतिनिकेतन एक्सप्रेस को रोक कर रखना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें