आसनसोल : टैक्सी स्टैंड की घेराबंदी के खिलाफ फिर चालकों का हंगामा

हाइकोर्ट ने टेंडर धारक को टैक्सी चालकों के साथ बैठक कर उनकी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:47 AM

आसनसोल. आसनसोल रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड की रेलवे की घेराबंदी के खिलाफ सोमवार को भी टैक्सीवालों ने जुट कर विरोध प्रदर्शन किया. आइएनटीटीयूसी के श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल स्टेशन का यह टैक्सी स्टैंड के चारों ओर रेलवे प्रशासन की अेार से घेराबंदी करने का यह दूसरा प्रयास था. जबकि इस मुद्दे को लेकर टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन पहले ही हाईकोर्ट में मामला दायर कर चुके है. हाइकोर्ट ने टेंडर धारक को टैक्सी चालकों के साथ बैठक कर उनकी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था. पर रेलवे प्रशासन हाइकोर्ट के आदेश की अवमानना कर बार-बार घेराबंदी करने का प्रयास कर रहा है. शनिवार को रेलवे प्रशासन के प्रयास को विफल कर दिया गया था. आज फिर से रेलवे प्रशासन घेराबंदी करने आयी थी. लेकिन उनके कार्रवाई के खिलाफ टैक्सी चालको ने विरोध प्रदर्शन किया और रेलवे के लोगों को वापस जाना पड़ा. 22 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई है. इस मुद्दे पर अदालत का संज्ञान दिलाने का प्रयास किया जायेगा. अदालत के आदेश की अवमानना के खिलाफ रेलवे प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जायेगी. सनद रहे कि बीते 50 साल से यहां पर टैक्सी स्टैंड स्थित है. कई लोग टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. लेकिन अचानक अब रेलवे प्रबंधन इसे निजी हाथों में सौंपने की कोशिश कर रहा है. यहां के डीआरएम और सीनियर डीसीएम टैक्सी स्टैंड पर आश्रित टैक्सी चालकों और मालिकों के साथ अन्याय कर रहे हैं. राजू अलवलवालिया ने कहा कि इस मामले में कोलकाता उच्च न्यायालय में मामला लंबित है. उच्च न्यायालय का आदेश था कि टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी मालिकों के साथ यहां पर टेंडर लेने वाली कंपनी को बैठना होगा और एक आपसी बातचीत के जरिए बीच का रास्ता निकालना होगा. लेकिन डीआरएम और सीनियर डीसीएम मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों और मालिकों के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह आंदोलन और बड़े पैमाने पर किया जाएगा. टैक्सी ओनर एसोसिएशन अगली सुनवाई 22 जनवरी को अदालत में गुहार लगायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version