गुरुवार से था लापता बांकुड़ा. मेजिया थर्मल पॉवर प्लांट में राख के तालाब से एक वाहन चालक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. गुरुवार से लापता गाड़ी चालक का शव शुक्रवार को बरामद किया गया. घटना बांकुड़ा जिले के गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र के लटियाबनी गांव के पास मेजिया थर्मल पावर प्लांट की है. मृत गाड़ी चालक की शिनाख्त दीपक बाज(31) के रूप में हुई है. उसका घर गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र के लटियाबनी गांव में है. स्थानीय लोगों ने गाड़ी चालक की हत्या किये जाने की आशंका प्रकट की है. उनका मानना है कि युवक की हत्या कर उसे जमीन में दफना दिया गया. स्थानीय लोगों की तरफ से घटना कि वास्तविक जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की गयी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बांकुड़ा के लटियाबनी गांव से लगे क्षेत्र में मेजिया थर्मल पावर प्लांट में एक विशाल राख का तालाब है. हाल ही में एक ठेका संस्था का उस तालाब के एक हिस्से पर काम चल रहा था. दीपक बाज उस ठेका कंपनी में कर्मचारी के तौर पर गाड़ी चलाता था. गुरुवार की दोपहर से परिवार का उससे फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था. टेलीफोन पर संपर्क न होने पर उसकी तलाश शुरू हुई. परिवार के सदस्यों ने देर रात तक विभिन्न रिश्तेदारों के घरों और कार्यस्थलों के आसपास तलाश करने के बाद गंगाजलघाटी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद गंगाजलघाटी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. शुक्रवार की सुबह स्थानीय निवासियों को थर्मल पावर प्लांट के राख के तालाब के एक हिस्से में पे लोडर से मिट्टी हटाते समय लापता युवक का शव मिला. गंगाजलघाटी थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है