पानागढ़.
आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह के साथ सोमवार को पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने एक अहम बैठक की. बैठक के बाद चेंबर के मुख्य सलाहकार रतन अग्रवाल ने बताया कि पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के ठहराव और विस्तार के लिए उन्होंने रेल मंत्री और आसनसोल डीआरएम को पत्र लिखा था. बैठक में इसपर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. वे चाहते हैं कि 15049/15050 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (वाया बलिया) 15051/15052 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (वाया नरकटियागंज) के साथ ही 12987/12988 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस तथा 12303/12304 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव यहां किया जाये. गौरतलब है कि 15047/15048 कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल ट्रेन के पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने के बावजूद उसी समय पर चलने वाली इन दोनों ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डाउन में ट्रेन संख्या 03610 आसनसोल से 20:25 बजे प्रस्थान करती है और 21:10 बजे दुर्गापुर पहुंचती है, दुर्गापुर में एक लंबा पड़ाव लेती है. वे चाहते है कि उपरोक्त दो मेमू ट्रेनों के बीच दुर्गापुर से बर्दवान तक इस ट्रेन को चलाया जाये ताकि इस समस्या का हल हो सके. इस बाबत डीआरएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि फिलहाल डाउन में रांची हटिया और डाउन में अंतिम लोकल ट्रेन के मध्य एक लोकल ट्रेन चलाने की कोशिश की जायेगी. इसके लिए उनकी टीम जांच पड़ताल कर जल्द रिपोर्ट तैयार कर कदम उठायेगी. बैठक में पानागढ़ औद्योगिक अंचल में मौजूद कल कारखानों से रेलवे की आय कैसे बढ़े इस पर भी चर्चा हुई. तचीत जल्द ही यहां के उद्योगपतियों के साथ डीआरएम की बैठक होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है