महाकुंभ को लेकर रेलवे की सेवाओं के संबंध में अफवाहों का खंडन किया गया

आसनसोल रेलवे डिवीजन के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम ने सोमवार को डीआरएम कार्यालय के नये कॉन्फ्रेंस रूम में एक संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने महाकुंभ में रेलवे की सेवाओं को लेकर कुछ अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि हाल ही में ऐसी कुछ बातें सामने आ रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:53 PM

आसनसोल.

आसनसोल रेलवे डिवीजन के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम ने सोमवार को डीआरएम कार्यालय के नये कॉन्फ्रेंस रूम में एक संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने महाकुंभ में रेलवे की सेवाओं को लेकर कुछ अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि हाल ही में ऐसी कुछ बातें सामने आ रही हैं. जिसमें यह कहा जा रहा है कि प्रयागराज में ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. प्रवीण कुमार प्रेम ने बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. प्रयागराज में जो आठ स्टेशन है. उनमें से सभी स्टेशन पूरी तरीके से कार्य कर रहे हैं. ट्रेनों का आवागमन सुचारू ढंग से जारी है. उन्होंने कहा कि ईस्टर्न रेलवे से सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. जिनमें से छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन आसनसोल होकर चलायी जा रही हैं और एक जोड़ी ट्रेन भागलपुर होकर चलायी जा रही है. उन्होंने बताया कि रविवार को ही प्रयागराज से 330 ट्रेनें तकरीबन साढ़े बारह लाख श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई हैं. सोमवार को भी 170 ट्रेन प्रयागराज से निकलेंगी और इससे तकरीबन छह लाख श्रद्धालुओं को यह सेवा प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि रेलवे की तरफ से 24 घंटे श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी रखी जा रही है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी वहां पर रात दिन मौजूद हैं और सारी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. बनारस के डीआरएम और प्रयागराज के डीआरएम वहां मौजूद हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रेलवे का पूरा प्रबंधन तैयार है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की और कहा कि रेलवे की तरफ से प्रयागराज के महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की गयी है ताकि किसी भी श्रद्धालु को प्रयागराज जाकर पुण्य स्नान कर लौटने में कोई असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version