12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों के साथ नशा करने के बाद से ही लापता है रानीगंज का एक युवक, ड्रोन से तलाश जारी

15 दिसंबर को बल्लभपुर चौकी में परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी.

20 वर्षीय नौशाद खान 14 दिसंबर से लापता पुलिस ने डॉग स्क्वाड, गोताखोरों और ड्रोन से तलाशी अभियान चलाया रानीगंज. रानीगंज के बल्लभपुर फांड़ी क्षेत्र के रघुनाथचक इलाके में 20 वर्षीय नौशाद खान बीते 14 दिसंबर से लापता है. दोस्तों के साथ नशा करने के बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. पुलिस ने डॉग स्क्वाड, गोताखोरों और ड्रोन के माध्यम से व्यापक तलाशी अभियान चलाया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. मामले के अनुसार, नौशाद खान 14 दिसंबर की सुबह नौ बजे घर से निकला था और दोपहर तक वापस नहीं आया. परिजनों द्वारा बार-बार फोन करने के बाद भी उससे संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद 15 दिसंबर को बल्लभपुर चौकी में परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. पुलिस ने नौशाद के साथ रहे अन्य युवकों से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने जंगल में गांजा, हेरोइन और नशीली दवाओं का सेवन किया था. नौशाद इसी दौरान गायब हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वाड, गोताखोरों और ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया. जंगल, पुराने जलाशय और आसपास के इलाकों में व्यापक तलाशी की गयी लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. नौशाद की मां हमीदा खातून ने बताया कि 14 दिसंबर को दोपहर दो बजे उसने नौशाद को फोन किया था और उसने कहा था कि वह जल्द घर आ जायेगा. लेकिन उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. हमीदा खातून ने बताया कि नौशाद सिगरेट पीता था, लेकिन उसकी नशे की लत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नौशाद पानी में डूबा है या फिर कहीं और चला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें