24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंडीगढ़ से फरार मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी दुर्गापुर से गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक 2020 में जालंधर जिले की लुइहा पुलिस ने तीन क्विंटल 60 किलो मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

2020 का है मामला

दुर्गापुर. मादक पदार्थ तस्करी के मामले में चंडीगढ़ से फरार आरोपी चरणजीत सिंह को चंडीगढ़ पुलिस ने दुर्गापुर के कांकसा से गिरफ्तार किया. रविवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद उसे तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गयी. चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक 2020 में जालंधर जिले की लुइहा पुलिस ने तीन क्विंटल 60 किलो मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उक्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लगभग साढ़े अठारह लाख रुपये है. इस मामले में चरणजीत सिंह शामिल था. लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला था. दूसरी तरफ चरणजीत सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ के होशियारपुर जिले के गरशांका थाने में भी मादक पदार्थ तस्करी की शिकायत दर्ज की गयी थी. जिसकी जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही थी. जांच प्रक्रिया के तहत जानकारी मिली कि अपराधी चरणजीत चंडीगढ़ छोड़कर बंगाल के कांकसा थाना इलाके में चला गया है. जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस शनिवार को दुर्गापुर पहुंची एवं कांकसा थाना के सहयोग से चरणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें