Durga Puja 2020, Asansol news : आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : कोरोना वायरस संक्रमण (Coronaviurs Infection) के मद्देनजर दुर्गापूजा के दौरान पूजा आयोजन कमेटियों और दर्शनार्थियों के लिए जारी सरकारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन होगा. इस दौरान बिना मास्क के श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसी को ध्यान में रख कर पुलिस प्रशासन ने 2.5 लाख मास्क वितरण करने की बातें कही है.
पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने बुधवार को अपने कार्यालय में पुलिस उपायुक्तों के साथ बैठक की. बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर, पंडालों का निरीक्षण, वारंटी एवं सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी, दुर्गापूजा गाइड मैप आदि समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अंशुमान साहा, पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पुष्पा, पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सायक दास, पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनामित्र दास उपस्थित थे.
पुलिस आयुक्त श्री जैन ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर इसबार दुर्गापूजा में कुछ विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. पंडाल को हवादार बनाना होगा. पंडाल में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग व्यवस्था करनी होगी. पंडालों में एक साथ लोगों की भीड़ न हो इसके लिए आयोजन समिति को विशेष निगरानी रखनी होगी. पंडाल निर्माण के दौरान ही सभी पंडालों की निगरानी पुलिस के सीनियर अधिकारियों को करने का दायित्व दिया गया. जिसके तहत बुधवार से कार्य शुरू हो गया है. कोरोना के गाइडलाइन के आधार पर यदि पंडाल का निर्माण नहीं हो रहा है, तो आयोजन समिति को पंडाल खोलकर दोबारा नये सिरे से बनाने की हिदायत दी जायेगी.
Also Read: महाषष्ठी के दिन 22 अक्तूबर को पीएम मोदी बंगाल में करेंगे वर्चुअल संबोधन
पुलिस आयुक्त श्री जैन ने कहा कि दुर्गापूजा में दर्शनार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा. बिना मास्क के कोई भी पंडाल में प्रवेश नहीं कर पायेगा. यह सुनिश्चित करने का दायित्व आयोजन समिति को दिया गया है. पूजा के दौरान हर व्यक्ति के पास मास हो इसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से ढाई लाख मास्क का वितरण करेगी. यह मास्क दुर्गापूजा आयोजन समिति और पुलिस सहायता केंद्र में उपलब्ध होगा. बिना मास्क के बाहर निकलने वाले लोग इन जगहों से मास्क संग्रह कर सकते हैं. पूजा के दौरान सड़कों पर भीड़ न हो, इसे लेकर ट्रैफिक गाइड मैप तैयार किया गया है. 16 अक्टूबर को इसका उद्घाटन किया जायेगा. वारंटी सभी आरोपियों के साथ इलाके के सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान भी शुरू किया गया है.
इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने स्वीकार किया है कि राज्य में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो चुका है. ऐसे में दुर्गापूजा के दौरान कोरोना का प्रसार तेजी फैल सकता है. इस प्रसार को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से कार्य में जुटे हैं. दुर्गापूजा में सभी पंडालों में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना प्रबल है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस गाइडलाइन को कड़ाई से पालन करने पर जोर देगी. इन दिशानिर्देशों का सही तरीके से पालन करवाने को लेकर सभी पुलिस कर्मियों को विशेष हिदायत भी दी गयी है.
Posted By : Samir Ranjan.