बर्दवान के दो दुर्गापूजा पंडालों में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर लगी रोक हटी, भक्त कर पायेंगे दर्शन
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में दो दुर्गापूजा मंडप आगंतुकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे जिन्हें पुन:शुरु कर दिया गया है. ढांचागत खामियों के चलते आगंतुकों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई थी.
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में दो दुर्गापूजा मंडप आगंतुकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे जिन्हें पुन:शुरु कर दिया गया है. दुर्घटना की आशंका के चलते लोक निर्माण विभाग ( पीडब्लूडी ) ने इन मंडपों में ढांचागत खामियों के चलते आगंतुकों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई थी. मंगलवार को पुन: दर्शनार्थियों के लिये इन पूजा पंडालों को खोल दिया गया है. अब लोग आसानी से इन पूजा पंडालों के दर्शन कर पाएंगे. गौरतलब है कि सोमवार की सुबह पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बर्दवान शहर में सर्वमिलन संघ और चौरंगी क्लब के मंडपों का दौरा किया था. लोक निर्माण विभाग के मुताबिक मंडप में प्रवेश का रास्ता मजबूत नहीं है.आगंतुकों के लिए संभावित खतरा बताते हुए प्रतिबंध लगा दिया गया था.
Also Read: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में नौकरी के लिए दुर्गा पूजा के दौरान अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी पूजा मंडपों की ऊंचाई अधिक होने की वजह पुलिस ने लगाई रोकपूजा मंडपों की ऊंचाई अधिक होने की वजह से पुलिस को इन पंडालों के भीतर लोगों के जाने से राेक लगा दिया गया है. मंडप में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं को काफी ऊंची चढ़ाई चढ़नी पड़ रही है .लेकिन निर्माण विभाग के इंजीनियरों का मानना है कि ऊपर जाने वाला बना मार्ग उतना मजबूत नहीं है. कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.इसके साथ ही कभी भी हादसा हो सकता है. इसलिए आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था .
नवमी की सुबह से दर्शक फिर से मंडप में प्रवेश करने लगे है. गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों का कहना है की बर्दवान की दो पूजा कमेटियों द्वारा निर्मित पूजा मंडप में कई बुनियादी ढांचे में बदलाव करने के साथ-साथ फॉल्ट की मरम्मत होने तक आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगाया गया था . लोक निर्माण विभाग और जिला पुलिस के अधिकारी शाम को दोनों पूजा मंडपों का पुनः दौरा किया जिसके बाद पंडालाें को खोलने का निर्णय लिया गया है.
Also Read: Durga Puja 2022 : बंगाल में बारिश का कहर जारी, तेज हवा की वजह से गिरा पूजा पंडाल तो कहीं भरा पानीरिपोर्ट : मुकेश तिवारी