वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने किया पंडाल का उद्घाटन
उषाग्राम मोड़ स्थित अनामिका क्लब की ओर से आयोजित दुर्गापूजा क्षेत्र के सबसे प्रख्यात पूजा आयोजनों में से एक है. पिछले 58 वर्षों से यहां पर दुर्गापूजा का आयोजन किया जाता रहा है.
आसनसोल.
उषाग्राम मोड़ स्थित अनामिका क्लब की ओर से आयोजित दुर्गापूजा क्षेत्र के सबसे प्रख्यात पूजा आयोजनों में से एक है. पिछले 58 वर्षों से यहां पर दुर्गापूजा का आयोजन किया जाता रहा है. मंगलवार को यहां के दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर दीपक रूद्र, सोमेन रूद्र, अभिरूप रुद्र, एचएन मिश्रा के अलावा कई अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे. इस मौके पर एक अनोखे अंदाज में पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया. अनामिका क्लब की तरफ से बर्नपुर के ढाकेश्वरी वृद्धाश्रम के छह बुजुर्गों को लाकर पूजा पंडाल का उद्घाटन कराया गया. यहां सीमित बजट में बेहद आकर्षक रूप से पूजा का आयोजन किया जाता है. इस बार षष्ठी के दिन हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल के साथ संयुक्त रूप से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन होगा. इसके अलावा यहां पर फर्स्ट एड की टीम मौजूद रहेगी जो किसी भी आपातकालीन अवस्था में चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायेगी. साथ ही जरूरी नंबर भी दिये जा रहे हैं जिसपर किसी भी आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सकता है. दूसरी तरफ यहां पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. क्लब की तरफ से इस बार बांग्ला फिल्मों के प्रख्यात निर्देशक सत्यजीत राय को पूजा की थीम के रूप में सामने लाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है