20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर सीआइएसएफ ने किया ई-सर्विस बुक लॉन्च

भारत सरकार द्वारा बीते 27 नवंबर को शुरू की गयी ‘राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया’ के तहत दुर्गापुर सीआइएसएफ ने सोमवार को ई-सर्विस बुक पोर्टल के लॉन्च की घोषणा की.

दुर्गापुर.

भारत सरकार द्वारा बीते 27 नवंबर को शुरू की गयी ‘राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया’ के तहत दुर्गापुर सीआइएसएफ ने सोमवार को ई-सर्विस बुक पोर्टल के लॉन्च की घोषणा की. जो सभी बल सदस्यों के लिए सुलभ होगी. इस नयी पहल से सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए पेंशन प्रक्रिया प्रणाली को सुव्यवस्थित करने में तेजी आयेगी. जिससे उन्हें सेवानिवृत्ति की तिथि पर ही सभी पेंशन लाभ मिल सकें. अब तक सेवा पुस्तिका के भौतिक अंतरण के चलते सेवानिवृत्ति पर देय राशि के भुगतान में कई महीनों की देरी होती है. इस नयी प्रक्रिया से सेवारत कर्मियों को भी उनकी सेवा पुस्तिका तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान कर लाभान्वित करेगा. ई-सर्विस बुक की प्रमुख विशेषताओं में से एक इसकी त्वरित समय ट्रैक किए जा सकने की क्षमता है. हितधारक अब त्वरित समय में पेंशन फाइलों की स्थिति देखकर, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित कर सकते हैं.

जिसका सीधा लाभ प्रतिवर्ष सेवानृवित्त होने वाले लगभग 2400 कर्मियों को मिलेगा. ई-सर्विस बुक का एक अन्य लाभ यह है कि यह एक सहभागी पटल के रूप में कार्य करता है. मूल इकाई, उच्चतर प्रशासनिक प्रतिष्ठानों और आरपीएओ, पीएओ सहित सभी हितधारक अब एक ही पटल पर निर्बाध रूप से सहभागिता कर सकते हैं. इस डिजिटल प्रक्रिया शुरू होने से सेवा रिकॉर्ड की निगरानी करने, किसी भी विसंगतियों की पहचान करने और समय पर सुधारात्मक कार्रवाई शुरू करने में आसानी होगी. कुल मिलाकर, सीआइएसएफ की ई-सर्विस बुक पेंशन प्रक्रिया प्रणाली को आधुनिक बनाने और सीआइएसएफ कर्मियों के सेवा अनुभव को बढ़ाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें