सड़क पर बह रहा गंदा पानी लोगों की बढ़ी परेशानी
शहर के पॉश इलाके में से एक विधाननगर इलाके की सड़क मार्टिन लूथर किंग रोड की स्थिति काफी बदहाल है. जिससे लोग परेशान हैं. इस सड़क पर इन दिनों नालियों का गंदा पानी बहने से स्थानीय लोगों के साथ साथ इलाके से गुजरने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दुर्गापुर.
शहर के पॉश इलाके में से एक विधाननगर इलाके की सड़क मार्टिन लूथर किंग रोड की स्थिति काफी बदहाल है. जिससे लोग परेशान हैं. इस सड़क पर इन दिनों नालियों का गंदा पानी बहने से स्थानीय लोगों के साथ साथ इलाके से गुजरने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की बदहाली को लेकर उनमें रोष देखा जा रहा है. इसके लिए वे लोग नगर प्रशासन की उदासीनता को जिम्मेदार बता रहे है. सड़क की बदहाली को लेकर इलाके के निवासी समाजसेवी अमिताभ बनर्जी ने कहा कि डॉ मार्टिन लूथर किंग रोड की स्थिति देखभाल के अभाव में काफी बदहाल है. पिछले काफी दिनों से ड्रेनेज और सिवरेज पूरी तरह से फेल है. जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जिससे होकर लोगो को गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.उन्होंने बताया कि इलाके के इस सड़क से होकर स्कूल, कॉलेज के बच्चों के साथ साथ विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले गुजरते हैं. सड़क पर बह रहे गंदे पानी से उन्हें काफी परेशानी होती है. उसी सड़क पर लगा पंप काम नहीं कर रहा है. समस्या को लेकर नगर प्रशासन को अवगत कराया गया है. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है