12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तीवासियों के पुरजोर विरोध से बैरंग लौटे डीवीसी अफसर

भूमि उच्छेद रक्षा कमेटी के सचिव अरिंदम नायक, चुमकी अंकुर ने आरोप लगाया कि डीवीसी वहां के लोगों का पुनर्वास किये बगैर बस्ती खाली कराना चाहता है. इसका तगड़ा विरोध किया जायेगा.

आये थे बस्ती खाली कराने, पर पुनर्वास को लेकर अड़े बस्तीवासी पुनर्वास के बगैर बस्ती खाली कराने पर आंदोलन की चेतावनी दुर्गापुर. शुक्रवार को दामोदर घाटी निगम(डीवीसी) के दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र(डीटीपीएस) प्रबंधन की ओर से कुछ अधिकारियों को बस्ती खाली कराने के लिए वहां भेजा गया, लेकिन पुनर्वास पर अड़े बस्तीवासियों के पुरजोर विरोध से डीवीसी अफसरों को बैरंग लौटना पड़ा. डीवीसी अधिकारियों के बस्ती में पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में वहां के लोग जुट गये और विरोध प्रदर्शन करने लगे. भूमि उच्छेद रक्षा कमेटी के सचिव अरिंदम नायक, चुमकी अंकुर ने आरोप लगाया कि डीवीसी वहां के लोगों का पुनर्वास किये बगैर बस्ती खाली कराना चाहता है. इसका तगड़ा विरोध किया जायेगा. उक्त कमेटी के प्रतिनिधियों ने कहा कि बस्ती में आधी सदी से सैकड़ों लोग अस्थायी रूप से रह रहे हैं. इनमें ज्यादातर परिवार के सदस्य मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. प्रदर्शनकारियों का इल्जाम है कि विकास के नाम पर डीवीसी की ओर से बस्तीवासियों पर जुल्म ढाया जा रहा है. समय-समय पर बस्ती को खाली करने के लिए लोगों पर सुरक्षाकर्मियों से दबाव डलवाया जाता है. बस्ती में बिजली आपूर्ति भी काट दी गयी है. बस्ती के लोगों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ रहा है. बस्ती के किशोरों की माध्यमिक परीक्षा सामने है. बिजली नहीं होने से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे. डीवीसी के विकास में बस्ती के लोग बाधक नहीं बनना चाहते, लेकिन बस्ती उजाड़ कर विकास व विस्तार करने की सोच गलत है. राज्य की मुख्यमंत्री भी विकास के पहले पुनर्वास की पक्षधर रही हैं. भूमि उच्छेद रक्षा कमेटी के सचिव ने चेतावनी दी कि डीवीसी प्रबंधन की ओर से पुनर्वास दिये बिना बस्ती खाली कराने को जबर्दस्ती की गयी, तो ब़ड़ा आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें