जामुड़िया : कोयला उत्पादन बढ़ाने पर दिया जाये जोर : सीएमडी सतीश झा

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के सीएमडी सतीश झा ने रविवार को अपने दौरा को जारी रखते हुए कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर बैठक की. फिर सतीश झा ने केंदा क्षेत्र के ओसीपी का दौरा किया. केंदा क्षेत्र पहुंचने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:28 PM

जामुड़िया.

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के सीएमडी सतीश झा ने रविवार को अपने दौरा को जारी रखते हुए कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर बैठक की. फिर सतीश झा ने केंदा क्षेत्र के ओसीपी का दौरा किया. केंदा क्षेत्र पहुंचने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. ओसीपी का निरीक्षण करने के बाद सीएमडी ने केंदा क्षेत्र के महाप्रबंधक समेत सभी विभागाध्यक्ष के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक की. इसमें उन्होंने कोयला उत्पादन बढ़ाने और इसीएल को के कोयला उत्पादन लक्ष्य को पाने में सभी संबद्ध लोगों से मिल कर सहयोग करने की अपील की. केंदा क्षेत्र का दौरा करने के बाद सीएमडी ने सोनपुर बाजारी क्षेत्र का भी दौरा किया और कोयला उत्पादन कार्यों का जायजा लेकर कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी निर्देश दिये. सोनपुर बाजारी पहुंचने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन ने उनका स्वागत किया. सीएमडी ने गेस्ट हाउस में सोनपुर बाजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक समेत सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version