जामुड़िया : इसीएल इंटर एरिया एथलेटिक्स मीट में सातग्राम-श्रीपुर क्षेत्र बना चैंपियन
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के प्रगति स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय इंटर एरिया एथलेटिक्स मीट 2024-25 का भव्य समापन हो गया. एथलेटिक्स मीट में सातग्राम श्रीपुर क्षेत्र ओवरऑल चैंपियन रहा. बुधवार शाम को आयोजित समारोह में इसीएल के निदेशक (कार्मिक) गुंजन कुमार सिन्हा ने विजयी क्षेत्र के खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
जामुड़िया.
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के प्रगति स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय इंटर एरिया एथलेटिक्स मीट 2024-25 का भव्य समापन हो गया. एथलेटिक्स मीट में सातग्राम श्रीपुर क्षेत्र ओवरऑल चैंपियन रहा. बुधवार शाम को आयोजित समारोह में इसीएल के निदेशक (कार्मिक) गुंजन कुमार सिन्हा ने विजयी क्षेत्र के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. टूर्नामेंट में कंपनी मुख्यालय सहित इसके सभी क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखायी. ओवरऑल चैंपियन सातग्राम-श्रीपुर क्षेत्र रहा, जबकि उपविजेता काजोड़ा क्षेत्र रहा. सर्वोत्कृष्ट खेल भावना का पुरस्कार कुनुस्तोड़िया क्षेत्र, बेस्ट मेल एथलीट का खिताब सौमिक दे(पांडवेश्वर क्षेत्र) और बेस्ट फीमेल एथलीट का अवॉर्ड सुदेशना मंडल (सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्र) को दिया गया. विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) गुंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि इसीएल कोयला उत्पादन के साथ अन्य सकारात्मक गतिविधियों में भी उत्कृष्टता के साथ खड़ी है, जिसमें खेलकूद की दिशा में भी हम हमेशा से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने संपूर्ण खेल भावना के साथ प्रदर्शन किया और विजयी खिलाड़ियों को अनेक बधाई तथा अन्य सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. निदेशक (कार्मिक) के साथ इसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (कार्मिक) पुण्यदीप भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (वै. व यां.) सर्वेश कुमार, महाप्रबंधक (कल्याण) देबाशीष मुखर्जी, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव विवेक कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) आशीष गोहे व उप प्रबंधक (कार्मिक) जी. गिरिधर विशिष्टता से उपस्थित रहे. इनके साथ कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रभारी सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में महाप्रबंधक (संचालन) अनंत घोष, सभी अभिकर्ता, कोलियरी प्रबंधक, विभागीय प्रधान, अधिकारी, कर्मचारी व यूनियन प्रतिनिधि मौजूद रहे. स्वागत महाप्रबंधक प्रभारी श्री मित्रा ने किया और कहा कि आप सभी की उपस्थिति, विशेषकर निदेशक (कार्मिक) की महत्वपूर्ण उपस्थिति से यह समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. उपस्थित सभी के प्रति क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) अनंत घोष ने आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है