सीबीआई के बाद अनुब्रत मंडल को ईडी ने किया गिरफ्तार, सहगल की तरह दिल्ली ले जाकर हो सकती है पूछताछ
पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी के मामले में जेल में बंद अनुब्रत मंडल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के जांचकर्ताओं ने बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष को करीब पांच घंटे तक आसनसोल जेल में पूछताछ की थी.
पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी के मामले में जेल में बंद अनुब्रत मंडल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के जांचकर्ताओं ने बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष को करीब पांच घंटे तक आसनसोल जेल में पूछताछ की थी. काफी लंबे समय तक चले पूछताछ के बाद ईडी ने अनुब्रत मंडल को अपनी हिरासत में ले लिया है. ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि सहगल की तरह ही अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाकर पूछताछ की जा सकती है.
Also Read: सिलीगुड़ी पहुंचे नितिन गडकरी की बिगड़ी तबीयत, सीएम ममता ने सीपी के साथ भेजी डॉक्टरों की टीम
अगले 24 घंटे में अनुब्रत मंडल की पेशी कोर्ट में हो सकती है
ईडी सूत्रों के मुताबिक तृणमूल नेता को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया . यानी अगले 24 घंटे के अंदर अनुब्रत को कोर्ट में पेश होना होगा. अगर ऐसा है तो अनुब्रत को शुक्रवार को आसनसोल की अदालत में पेश किया जाएगा या नहीं यह सवाल बना हुआ है . जांचकर्ताओं के मुताबिक अनुब्रत से गौ तस्करी में लेन-देन से जुड़े कई मामलों पर पूछताछ की गई थी. लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का ठीक से जवाब नहीं दिया. ईडी सूत्रों ने दावा किया कि अनुब्रत की ओर से सही उत्तर नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : सैंथिया में इलाका दखल को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष, 40 से अधिक बम बरामद
सहगल और अनुब्रत को सामने बिठा कर ईडी कर सकती है पूछताछ
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहगल की तरह ही अनुब्रत मंडल को भी दिल्ली ले जाया जा सकता है. जहां पर अनुब्रत मंडल को सहगल के सामने बिठाकर पूछताछ की जा सकती है. गौरतलब है कि सुकन्या मंडल से भी ईडी ने दिल्ली में बुलाकर पूछताछ की थी. अब अनुब्रत मंडल ईडी के शिकंजे में फसंते नजर आ रहे हैं. कोर्ट के फैसले के बाद ही यह तय होगा कि अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाया जाएगा या फिर आसनसोल जेल में ही उनसे पूछताछ की जाएगी.
Also Read: सीबीआई का दावा 4 वर्षो में अनुब्रत मंडल और उनके परिवार के एकाउंट में करीब 17 करोड़ रुपए हुए जमा