23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: अर्पिता मुखर्जी के बाद अब मोनालिसा दास के ठिकानों की तलाश में प्रवर्तन निदेशालय

West Bengal News: कोलकाता के बाद शांतिनिकेतन में पार्थ और अर्पिता के ठिकानों से क्या-क्या बरामद होता है, यह देखने की बात है. खबर है कि अर्पिता मुखर्जी के बाद पार्थ चटर्जी की एक और सहयोगी मोनालिसा दास केंद्रीय जांच एजेंसी की निगरानी में है.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती घोटाला की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दायरे में अब एक महिला प्रोफेसर आ गयी हैं. नाम है मोनालिसा दास. पार्थ चटर्जी की करीबी बतायी जाती हैं. उनके ठिकानों पर भी ईडी की टीम जायेगी और जांच करेगी. कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम बुधवार को बीरभूम जिला के बोलपुर शांतिनिकेतन पहुंची. सुबह से ही ईडी की टीम पार्थ चटर्जी और अर्पिता के विभिन्न आवासों, भूमि आदि संपत्तियों की तलाश में जुटी है.

‘अपा’ में 6 घंटे चली ईडी की जांच

प्रवर्तन निदेशालय(इडी) के अधिकारियों ने पूर्व शिक्षा व उद्योग मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय व उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के बोलपुर शांतिनिकेतन के फूलडांगा स्थित फार्म हाउस ‘अपा’ में बुधवार को 6 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी की. बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों व कुछ बैंक अधिकारियों के साथ ईडी अफसर वहां पहुंचे. ईडी पहले ही इस मकान के दस्तावेज की जांच में लगी है. बीरभूम बीएलआरओ से जारी दस्तावेज से पता चला है कि पार्थ व अर्पिता ने 0.17 एकड़ में फैला फार्म हाउस जनवरी 2012 में 20 लाख रुपये में खरीदा था. बोलपुर बीएलआरओ में मकान का पंजीयन पार्थ व अर्पिता के नाम पर हुआ था.

पार्थ-अर्पिता ने साध रखी है चुप्पी

बताया जाता है कि कोलकाता सीजीओ कॉम्प्लेक्स से ईडी की छह टीमें तलाशी अभियान पर बीरभूम के लिए निकली हैं. इसमें से एक टीम शांतिनिकेतन में है. ईडी के अधिकारी बुधवार सुबह सबसे पहले विश्व भारती के रतन कॉटेज पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम शांतिनिकेतन में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के सभी घरों की तलाशी लेने पहुंची है. पार्थ-अर्पिता ने अभी तक मुंह नहीं खोला है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : छापे में मिले करोड़ों कैश किसके? पार्थ चटर्जी का भी इनकार
रतन कुटीर में ईडी अफसरों ने की बैठक

हालांकि, यह स्पष्ट है कि ईडी की टीम कई समूहों में विभाजित होकर पार्थ व अर्पिता के ठिकानों की तलाश करेगी. ईडी के अधिकारियों ने सबसे पहले रतन कुटीर में शुरुआती बैठक की. कोलकाता के बाद शांतिनिकेतन में पार्थ और अर्पिता के ठिकानों से क्या-क्या बरामद होता है, यह देखने की बात है. खबर है कि अर्पिता मुखर्जी के बाद पार्थ चटर्जी की एक और सहयोगी मोनालिसा दास केंद्रीय जांच एजेंसी की निगरानी में है.

शांतिनिकेतन में पार्थ चटर्जी के हैं 3 आलीशान मकान

मोनालिसा दास प्रोफेसर हैं. पता चला कि शांतिनिकेतन में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के 3 आलीशान घर हैं. उद्योग मंत्री की ‘करीबी’ हैं. पार्थ चटर्जी और मोनालिसा दास बोलपुर के इन मकानों में समय-समय पर आते रहे हैं. पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है.

अर्पिता के फ्लैट से मिले 21.79 करोड़ रुपये

ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के एक फ्लैट से 21 करोड़ रुपये नकद, 79 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद किये हैं. पार्थ चट्टोपाध्याय के पास शांतिनिकेतन में दो घर और एक गेस्ट हाउस है. शांतिनिकेतन के गोआलपाड़ा में एक फार्म हाउस, एक बगीचा घर और फुलडांगा में एक गेस्ट हाउस है. इतना ही नहीं, शांतिनिकेतन में कई जगहों पर मंत्री के रिश्तेदारों के नाम पर भी जमीन है.

पार्थ चटर्जी के घर से बरामद किये कई दस्तावेज

ईडी के सूत्रों के मुताबिक, जासूसों को पहले ही पता चल गया था कि मोनालिसा दास के नाम और अर्पिता के नाम बीरभूम के शांतिनिकेतन में कुछ मकान और जमीन हैं. कोलकाता समेत न्यूटाउन में कई जगह फ्लैट हैं. प्रवर्तन निदेशालय के जासूसों ने पार्थ चटर्जी के घर पर तलाशी अभियान के दौरान कई दस्तावेज भी बरामद किये था.

ईडी के बीरभूम पहुंचने से मचा हड़कंप

जांच अधिकारियों को उस स्रोत से मोनालिसा दास के ठिकाने का भी पता चला. ईडी पार्थ चटर्जी से मोनालिसा के बारे में और जानकारी जुटा रही है. ईडी की टीम के बीरभूम पहुंचने की खबर से खलबली मच गयी है. गौरतलब है की एसएससी भर्ती में भ्रष्टाचार की आरोपी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया फ्लैट से ईडी ने करीब 6 किलो सोने के आभूषण बरामद किए थे. ईडी ने अर्पिता के दूसरे फ्लैट से 27 करोड़ 90 लाख रुपये बरामद किये थे. इनमें 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट शामिल थे.

50-50 लाख के एक बंडल

मालूम हो कि 2000-2000 रुपये के नोटों के एक-एक बंडल में 50 लाख रुपये थे. 20 लाख के बंडलों में 500 रुपये के नोट मिले थे. इसके साथ ही शौचालय से न केवल नकद बरामद हुआ, बल्कि अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया फ्लैट में सोने का पेन भी मिला था. बरामद गहनों की कुल कीमत चार करोड़ से ज्यादा थी.

3-3 किलो के सोने के बिस्कुट मिले

ईडी सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया रथतला फ्लैट से 4 करोड़ 31 लाख रुपये के सोने के जेवर बरामद हुए थे. इनमें सोने के तीन बिस्कुट थे, जिनमें से प्रत्येक का वजन 3 किलो था. इसके साथ ही 6 सोने की चूड़ियां, जिनमें से प्रत्येक का वजन 500 ग्राम था. सोने का एक पेन भी मिला था.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें