17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल जेल में आज ईडी लॉटरी मामले में कर सकती है अनुब्रत से पूछताछ, कई अन्य तृणमूल नेताओं को भी किया तलब

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में सुकन्या मंडल के बयान ने अनुब्रत मंडल के लिए खतरा और बढ़ा दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सुकन्या मंडल के बयान से साफ पता चलता है कि उनकी जानकारी के बिना उनके खाते में बड़ी रकम का लेन-देन किया गया है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में सुकन्या मंडल के बयान ने अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) के लिए खतरा और बढ़ा दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सुकन्या मंडल के बयान से साफ पता चलता है कि उनकी जानकारी के बिना उनके खाते में बड़ी रकम का लेन-देन किया गया है. हालांकि, क्या अनुब्रत मंडल ने खुद सुकन्या मंडल के खाते को गौ तस्करी के पैसे के लिए पार्किंग स्थल के रूप में इस्तेमाल किया था ? महज छह साल में एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सुकन्या मंडल की सालाना आय 3 लाख रुपये से बढ़कर 1.3 करोड़ रुपये हो गई. दो कंपनियों की निदेशक, करोड़ों रुपये की सावधि जमा, कई राइस मिलों के मालिक है.

Also Read: SSC Scam : पार्थ चटर्जी समेत सात आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में किया गया पेश
आसनसोल जेल में अनुब्रत से होगी पूछताछ

11 अगस्त को अनुब्रत मंडल को बोलपुर स्थित अपने घर से गिरफ्तारी के बाद सीबीआई को पता चला कि ममता बनर्जी के प्रिय केश्टो’ अनुब्रत मंडल उनकी बेटी और चार करीबी दोस्तों के बैंक खातों में 16 करोड़ 97 लाख रुपये हैं. इस जानकारी के आधार पर सुकन्या मंडल ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि उनके खाते में पैसे कहां से आए. उनके खाते और यहां तक ​​कि उनकी पासबुक भी पिता अनुब्रत मंडल के सीए मनीष कोठारी के पास थी. हालांकि, सुकन्या के बयान में विसंगतियां पाई गई हैं. लेकिन उनके और अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक सहगल हुसैन के बयान के आधार पर ईडी के अधिकारी अनुब्रत मंडल से आज आसनसोल जेल में पूछताछ करने गए हैं. इस पूछताछ में लॉटरी घोटाले का मुद्दा सामने आ सकता है.

आखिर कैसे जीत गये करोड़ों रुपये की लाॅटरी 

ईडी और सीबीआई जांच सूत्रों ने सूचित किया है कि अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल को जनवरी 2020 में लॉटरी पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये मिले थे. अनुब्रत मंडल ने न केवल इस साल की शुरुआत में डियर लॉटरी में 1 करोड़ रुपये जीते, बल्कि उन्होंने और उनकी बेटी ने तीन बार लॉटरी में बंपर पुरस्कार भी जीते. 2019 में अनुब्रत मंडल के एक खाते में लॉटरी इनामी राशि के रूप में 10 लाख रुपये आए थे. इससे पहले अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल के खाते में दो बार लॉटरी के पैसे आए. एक खाते में पहली बार 25 लाख और दूसरी बार 26 लाख. पुत्री के खाते में दो बार 51 लाख की लॉटरी की राशि भी आई थीं. फिर 2020 में और 50 लाख रुपये आए और एक बार अनुब्रत मंडल ने 1 करोड़ और दूसरी बार 10 लाख खुद ‘जीते’. यानी 2 करोड़ 11 लाख रुपए अकेले अनुब्रत मंडल के परिवार में चले गए.

लॉटरी कंपनियों के अधिकारियों से भी पूछताछ शुरू

ईडी ने लॉटरी मामले में शामिल लॉटरी कंपनियों के अधिकारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. पशु तस्करी के मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में लॉटरी का मामला अहम हो गया है. खुफिया अधिकारियों का मानना ​​है कि गौ तस्करी के पैसे असल में लॉटरी के जरिए सफेद किए गए हैं. ईडी जानना चाहती है कि तृणमूल अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों ने किस जादू से करोड़ों रुपये की लॉटरी जीती है. अगर अनुब्रत मंडल जांच में सहयोग नहीं करते है तो अनुब्रत मंडल को ईडी सहगल हुसैन की तरह दिल्ली भेजेगी .

दक्षिण कोलकाता तृणमूल नेता स्वरूप विश्वास से ईडी करेगी पूछताछ

दक्षिण कोलकाता तृणमूल नेता स्वरूप विश्वास शुक्रवार को दिल्ली में ईडी कार्यालय के समक्ष पेश होने वाले हैं. वह ऊर्जा मंत्री अरूप विश्वास के भाई हैं जो ममता बनर्जी के करीबी माने जाते हैं. कोयला घोटाले में उनको समन चौंकाने वाली घटना है. ईडी ने मुख्यमंत्री के करीबी एक पुलिस अधिकारी से पूछताछ की है, जो कालीघाट पुलिस स्टेशन में भी कार्यरत थे. हालांकि कोयला घोटाले में मंत्री अरूप विश्वास के भाई से संबंध को लेकर ईडी ने कुछ खास नहीं कहा है.

कई लोगों से पूछताछ के लिए ईडी ने तैयार की तालिका

ईडी सुकन्या मंडल के दो उच्च संस्थाओं के साथ इनामुल हक और फरार तृणमूल नेता विनय मिश्रा के रिश्तेदार विकास मिश्रा के संगठन के वित्तीय लेन-देन का स्पष्टीकरण भी जानना चाहेगी. इस बीच आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र के तृणमूल नेता वी शिवदासन कल दिल्ली में पेश होने वाले हैं. कानून मंत्री मलय घटक के बाद शिवदासन को भी कोयला तस्करी मामले में मदद के बदले में कथित तौर पर बड़ी रकम का लेन-देन करने के आरोप में तलब किया गया है. ईडी सूत्रों ने कहा कि तृणमूल नेता का नाम कोयला माफिया अनूप मांझी उर्फ ​​लाला से पूछताछ के दौरान सामने आया है.

Also Read: नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर अपर प्राइमरी उम्मीदवारों ने किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें