West Bengal : ईडी ने अनुब्रत की बेटी सुकन्या को 1 दिसंबर को फिर किया तलब

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में ईडी ने अनुब्रत की बेटी सुकन्या को 1 दिसंबर को फिर तलब किया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आने के बाद सहगल हुसैन के सामने अनुब्रत मंडल को बिठाकर उनसे पूछताछ की जा सकती है.

By Shinki Singh | November 26, 2022 11:55 AM
an image

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में ईडी ने अनुब्रत की बेटी सुकन्या को 1 दिसंबर को फिर तलब किया है. गौरतलब है कि इसी महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने लगातार तीन दिनों तक नयी दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल से पूछताछ की थी. सूत्रों की माने, तो ईडी ने फिर सुकन्या को पूछताछ के लिए तलब किया है. उन्हें एक दिसंबर को नयी दिल्ली स्थित इडी की मुख्यालय में हाजिर होने को कहा है.

Also Read: West Bengal: अनुब्रत को नहीं मिली जमानत, 9 दिसंबर तक रहेंगे जेल हिरासत में
अनुब्रत मंडल को ईडी द्वारा गिरफ्तारी के मामले की सुनवाई भी 1 दिसंबर काे

तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को ईडी द्वारा गिरफ्तार (शोर अरेस्ट) करने के बाद उनके खिलाफ प्रोडक्शन वॉरंट जारी करने के लिए नयी दिल्ली राउज एवेन्यू अदालत के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई होने के पहले ही ईडी की याचिका के खिलाफ आरोपी तृणमूल नेता मंडल द्वारा दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी, जिसकी सुनवाई भी एक दिसंबर को होनेवाली है. ऐसे में अगर ईडी को अनुब्रत मंडल की कस्टडी मिल जाती है तो कई मुद्दों पर उनसे दिल्ली में पूछताछ की जाएगी.

Also Read: शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, शिक्षा सचिव मनीष जैन को भी मिली राहत
सहगल हुसैन के सामने अनुब्रत मंडल से ईडी कर सकती है पूछताछ

ईडी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आने के बाद सहगल हुसैन के सामने अनुब्रत मंडल को बिठाकर उनसे पूछताछ की जा सकती है. केंद्रीय जांच एजेंसी का मानना ​​है कि गौ तस्करी के मामले में बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है. ईडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान संपत्ति और बैंक में जमा बड़ी रकम भी मिली है. इस बारे में ईडी अनुब्रत से पूछताछ करना चाहती है. हालांकि कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर ईडी को झटका दिया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में छोटी हिलसा को पकड़ने पर लगेगी रोक, जल्द बनेगा कानून : सीएम

Exit mobile version