बंगाल के मंत्री मलय घटक पर अब लटकी ED की तलवार, 14 सितंबर को किया पूछताछ के लिए बुलाया गया
मंत्री मलय घटक को ईडी ने किया तलब. 14 सितंबर को बुलाया पूछ ताछ के लिये.सीबीआई ने भी आसनसोल समेत 6 जगहों पर चलाई तलाशी अभियान. ईडी मंत्री मलय घटक को दिल्ली बुला रही है. उन्हें 14 सितंबर को तलब किया गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के कानून मंत्री मलय घटक के कोलकाता और आसनसोल के छह ठिकानों पर सीबीआई की रेड पड़ी थी.जिसके बाद अब ईडी भी मंत्री मलय घटक से पूछ-ताछ के लिये दिल्ली बुला रही है. अब 14 सितंबर को ईडी ने कोयला तस्करी के मामले में उन्हें तलब किया है.
सीबीआई ने मलय घटक के ठिकानों पर की छापेमारी
इससे पहले ईडी (ED) ने इस मामले में मलय घटक को नोटिस भेजा था, लेकिन आसनसोल उत्तर के विधायक ने उस समय समन से परहेज किया है. उन्हें फिर से ईडी का फोन आया है. बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारी बुधवार सुबह करीब आठ बजे मलय घटक के डलहौजी स्थित सरकारी आवास पर गए थे.
Also Read: West Bengal News: पीएम मोदी पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना, अनुब्रत मंडल को लेकर कह दी ये बड़ी बात
मंत्री मलय घटक ने कहा कि मेरी छवि खराब की जा रही है
मंत्री मलय घटक ( Minister Malay Ghtak) ने कहा कि मैं सहयोग कर रहा हूं लेकिन मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. अब तक सीबीआई की टीम ने मुझे कोई नोटिस नहीं भेजी और सीधे तौर पर तलाशी अभियान चलाया. मैं किसी भी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हूं, इससे पहले भी मैंने ईडी को बताया था.
सीबीआई ने पांच और घरों में तलाशी अभियान चलाया
हालांकि इससे पहले सीबीआई ने आसनसोल और कोलकाता में मलय घटक के पांच और घरों में तलाशी अभियान शुरू किया था. अलीपुर इलाके में मंत्री के एक करीबी रिश्तेदार के घर की भी तलाशी ली थी. केंद्रीय जांचकर्ता बाद में राजभवन के बगल में डलहौजी स्क्वायर में मंत्री के आधिकारिक आवास पर गए और उनसे पूछताछ की.
मंत्री के घर से सीबीआई को मिले थे अहम दस्तावेज
मंत्री मलय घटक के आसनसोल (Asansol) और कोलकाता (Kolkata) के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद उनकी पत्नी सुदेशना घटक ने दावा किया कि सीबीआई के अधिकारियों को कुछ नहीं मिला है. मंत्री की पत्नी ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी राज्य के मंत्री के घर को देखकर ‘हैरान’ हो गए थे. उन्होंने यह भी आश्चर्य व्यक्त किया कि एक मंत्री का घर भी ऐसा हो सकता है. उन्होंने सीबीआई अधिकारियों के व्यवहार की भी प्रशंसा की. हालांकि सुदेशना के दावे को लेकर सीबीआई की ओर से कोई जवाब नहीं मिला.