23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइक्यू सिटी अस्पताल में ईडी का 20 घंटे चला सर्च अभियान

मंगलवार सुबह से करीब सात बजे से शुरू किया गया छापामारी अभियान बुधवार अहले सुबह करीब 3:40 तक जारी रहा.

हार्ड डिस्क व सात जरूरी फाइलें ले गये अधिकारी दुर्गापुर. शहर के शोभापुर स्थित आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा किया गया छापामारी अभियान बुधवार की सुबह तक जारी रहा. छापामारी अभियान कड़ी सुरक्षा के बीच करीब बीस घंटे चलाया गया. इस दौरान मेडिकल काॅलेज के मुख्य प्रशासनिक कार्यालय के समीप केंद्रीय सुरक्षा बल की कड़ी तैनाती थी. मंगलवार सुबह से करीब सात बजे से शुरू किया गया छापामारी अभियान बुधवार अहले सुबह करीब 3:40 तक जारी रहा. अभियान के तहत बुधवार भोर में अस्पताल से निकलने के दौरान अधिकारियों के हाथों में जरूरी फाइलें एवं कंप्यूटर के हार्ड डिस्क भी थे. फाइल एवं हार्ड डिस्क ले जाने पर कई तरह कयास लगाये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ईडी की टीम में दुर्गापुर अनुमंडल के तीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं अस्पतालों के संचालकों ने एक साथ छापामारी अभियान चलाया, जिससे शहर में हलचल मच गयी थी. छापामारी दुर्गापुर के आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज, सनाका मेडिकल एवं राजबंध स्थित गौरी देवी मेडिकल काॅलेज में की गयी. आइक्यू सिटी अस्पताल में कई वाहनों से ईडी के करीब तीन दर्जन अधिकारी पहुंचे थे.अधिकारियों के साथ कुछ बैंक अधिकारी भी थे, जो कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में दाखिल हुए थे. बुधवार तड़के ईडी अधिकारियों का दल अस्पताल से बाहर निकला एवं वाहनों से रवाना हो गये. इस दौरान ईडी अधिकारियों ने कोई बयान नहीं दिया. छापामारी करने का कारण : आरोप है कि मेडिकल कॉलेजों में एनआरआइ कोटे के तहत मेडिकल छात्रों के प्रवेश में भ्रष्टाचार देशभर के कई मेडिकल कॉलेजों में किया गया है. इसकी जांच केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है. इसके पहले भी राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ देश के कई राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेज में ईडी द्वारा छापामारी किया जा चुका है. इसके मद्देनजर मंगलवार को दुर्गापुर के तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ईडी द्वारा छापेमारी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें