23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू-प्याज की कीमतों पर नियंत्रण को प्रशासन सख्त

आलू व्यापारियों की हड़ताल की चेतावनी के बाद रानीगंज में कृषि विपणन विभाग और प्रवर्तन शाखा ने बाजारों निरीक्षण किया. मंगलवार को अधिकारियों ने रानीगंज बाजार के थोक और खुदरा विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी कर आलू-प्याज की कीमतों पर नजर रखी.

रानीगंज.

आलू व्यापारियों की हड़ताल की चेतावनी के बाद रानीगंज में कृषि विपणन विभाग और प्रवर्तन शाखा ने बाजारों निरीक्षण किया. मंगलवार को अधिकारियों ने रानीगंज बाजार के थोक और खुदरा विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी कर आलू-प्याज की कीमतों पर नजर रखी. अधिकारियों ने रानीगंज बाजार के सभी बड़े गोदामों में विशेष छापेमारी की और सभी व्यापारियों को आलू-प्याज की सही कीमत पर बेचने का निर्देश दिया. उन्होंने सब्जी मंडी का भी दौरा किया और खुदरा विक्रेताओं को भी यही निर्देश दिया. विभिन्न दुकानों में आलू-प्याज की कीमतों के बारे में जानकारी एकत्र की गयी.

कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन

रानीगंज के संयुक्त बीडीओ और प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें कच्चे माल की आपूर्ति में कोई कठिनाई होती है तो वे मदद करेंगे. बाजाराें के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुराना आलू 30 से 32 रुपये, जबकि नया आलू 45 से 50 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहा था. प्याज की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में काफी वृद्धि हुई थी, जिस पर अधिकारियों ने व्यापारियों को बाजार मूल्य के अनुरूप ही प्याज बेचने का निर्देश दिया.

व्यापारी और उपभोक्ता दोनों खुश

इस अभियान से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को रास आया. व्यापारी इस अभियान से खुश हैं क्योंकि इससे बाजार में पारदर्शिता आएगी. वहीं, उपभोक्ता भी सामानों की कीमतों पर नियंत्रण होने से खुश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें