20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ीगोड़ा पहाड़ क्षेत्र में बंद किया गया लोगों का प्रवेश

पहाड़ में अवैध रूप से पत्थर काटे जा रहे थे, जिससे आसपास बड़ा गड्ढा हो गया और पहाड़ के व्यापक क्षेत्र में धंसान हो गयी.

पुरुलिया. जिला के संथालडी थाना क्षेत्र के पहाड़ीगोड़ा पहाड़ में लगातार बारिश के बाद बड़ेो हिस्से में भू-धंसान लोगों में आतंक है. इस बीच, पहाड़ बचाओ कमेटी ने घटना को लेकर प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. पहाड़ में अवैध रूप से पत्थर काटे जा रहे थे, जिससे आसपास बड़ा गड्ढा हो गया और पहाड़ के व्यापक क्षेत्र में धंसान हो गयी. इस बीच, जिला प्रशासन ने पहाड़ीगोड़ा पहाड़ क्षेत्र में आम लोगों के जाने पर रोक लगा दी है. पहाड़ के पास संथालडी गोलकुंडा मुख्य सड़क भी है. कमेटी को लगता है कि पहाड़ पर धंसान बढ़ने से यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो जायेगा, तब लोगों को और परेशानी होगी. कमेटी ने इस पहाड़ को बचाने के लिए प्रशासन से जल्द उचित कदम उठाने की अपील की है.

घटना के बाद ही पारा प्रखंड विकास अधिकारी नीलंजन सिंह, पंचायत समिति के सभापति दीपक कुंभकार व स्थानीय पंचायत के प्रधान एवं अन्य अधिकारियों ने पहाड़ का जायजा लिया और पहाड़ क्षेत्र में आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया. यहां स्थानीय पंचायत ने इस आशय का नोटिस भी लगा दिया है, जिसके जरिये आसपास के गांव के लोगों से कहा गया है कि पहाड़ीगोड़ा पहाड़ पर फिलहाल ना जायें. साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. घटना के बाद से पहाड़ की स्थिति पर प्रशासन की नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें