Loading election data...

West Bengal : पानागढ़ में ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे के पूर्व कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल मंडल के तहत पानागढ़ रेलवे स्टेशन संलग्न 103 नंबर रेल फाटक के पास शुक्रवार की सुबह पूर्व रेलकर्मी सुकुमार नाथ की ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद रेल फाटक पर लोगों का आवागमन कुछ देर के लिए बाधित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2022 12:39 PM
an image

पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल मंडल के तहत पानागढ़ रेलवे स्टेशन संलग्न 103 नंबर रेल फाटक के पास शुक्रवार की सुबह पूर्व रेलकर्मी सुकुमार नाथ की ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद रेल फाटक पर लोगों का आवागमन कुछ देर के लिए बाधित कर दिया गया. मौके वारदात पर आरपीएफ ने पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया. कुछ देर बाद जीआरपी भी घटनास्थल पर पहुंच गई.

Also Read: आसनसोल में TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने के पोस्टर लगे, ये है वजह…
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया 

पूर्व रेलकर्मी सुकुमार नाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. रेल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रेलकर्मी सुकुमार नाथ को पानागढ़ रेल पार टंकी तला इलाके का रहने वाला था . प्रत्यक्षदर्शियों तथा रेल पुलिस ने बताया कि आज सुबह सुकुमार नाथ पानागढ़ बाजार फूल माला खरीदने के लिए जा रहे थे. इस दौरान रेल लाइन पार करने के क्रम में बर्दवान आसनसोल अप लोकल ( पैसेंजर ) ट्रेन की चपेट में आने से सुकुमार नाथ की दर्दनाक मौत हो गई.


घटना के बाद आरपीएफ मौके वारदात पर पहुंची

घटना की खबर मिलते ही आरपीएफ मौके वारदात पर पहुंची . पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के वरिष्ठ निरीक्षक पीके दास मौके वारदात पर उपस्थित हुए. दुर्गापुर जीआरपी को सूचना दी गई.जीआरपी भी मौके वारदात पर थोड़ी देर बाद पहुंची. शव का मुआयना किया गया तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना को लेकर जीआरपी मामले की तहकीकात में जुट गई है. मृतक के पॉकेट से पूर्व रेलकर्मी का पेंशनर आईडी कार्ड बरामद किया गया है . मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. आरपीएफ का कहना है कि रेलवे की ओर से लोगों को जागरुक किया जाता है कि रेलवे ट्रेक को पार ना करें लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते है. इस तरह की घटना लोगों की लापरवाही की वजह से भी होता है हालांकि घटना की जांच की जा रही है.

Also Read: Bihar Dengue: भागलपुर में भी तेज हुआ डेंगू का प्रकोप, लक्षण दिखते ही मरीज इस Toll Free नंबर पर करें फोन

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, आसनसोल

Exit mobile version