25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को आबकारी अधिकारी बता पैसे वसूलने वाला अरेस्ट

शक्तिगढ़ के व्यवसायियों को धमका कर मांगता था मोटी रकम

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाने की पुलिस ने शिकायत के बाद स्वयं को आबकारी अधिकारी बताकर स्थानीय व्यवसायियों से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद फर्जी ऑफिसर को सोमवार को बर्दवान अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने फर्जी ऑफिसर का नाम शुभेंदु कुमार बताया है. वह जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के पलसा ग्राम का रहने वाला है. शक्तिगढ़ इलाके के व्यापारियों से खुद को आबकारी अधिकारी बताकर मोटी रकम वसूली करता था. उससे शक्तिगढ़ क्षेत्र के कई व्यवसायी तंग आ गये थे. गत 23 अगस्त को एक व्यवसायी की शिकायत पर शक्तिगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की. रविवार की रात उक्त फर्जी आबकारी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बर्दवान जिला अदालत में भेज दिया गया. कथित तौर पर शुभेंदु कई दिनों से खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताकर शक्तिगढ़ क्षेत्र में होटल व्यवसायियों और अन्य लोगों से पैसे वसूल रहा था. वह सभी को डराता था और मोटी रकम मांगता था, नहीं देने पर उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने की धमकी देता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार शक्तिगढ़ थाना हीरागाछी निवासी स्वरस्वती लोहार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि शुभेंदु ने अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगाकर मोटी रकम की मांग की है. उस रकम का भुगतान नहीं कर पाने पर उसने शक्तिगढ़ पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. इसी बीच शक्तिगढ़ थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किया. पुलिस ने रविवार की रात बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार एक व्यक्ति को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने ने स्वीकार किया कि वह पूर्व बर्दवान जिला आबकारी विभाग का अधिकारी बनकर जबरन वसूली कर रहा था. संयोग से, शक्तिगढ़ में गिरफ्तार किये गये शुभेंदु कुमार के नाम पर पहले भी पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी और मंतेश्वर पुलिस स्टेशनों में विभिन्न आपराधिक शिकायतें दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें