सिउड़ी में मंदिर की मूर्ति तोड़े जाने पर उत्तेजना
गुरुवार को ही भाजपा नेता व पूर्व प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष ने पूर्व बर्दवान जिले के दौरे पर मीडिया से कहा था कि बांग्लादेश में कैसे हिंदुओं पर जुल्म व अत्याचार किया जा रहा है.
बीरभूम. जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के इंद्रगाछा चौराहे पर हनुमान मंदिर में देवमूर्ति को कथित तौर पर तोड़ दिये जाने से शुक्रवार सुबह वहां के स्थानीय लोग भड़क उठे. इलाके में उत्तेजना के मद्देनजर भारी पुलिस बल को मोर्चे पर उतारना पड़ा. पुलिस के अनुसार यह अज्ञात बदमाशों की शरारत हो सकती है. घटना की जांच-पड़ताल में पुलिस लग गयी है. गुरुवार को ही भाजपा नेता व पूर्व प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष ने पूर्व बर्दवान जिले के दौरे पर मीडिया से कहा था कि बांग्लादेश में कैसे हिंदुओं पर जुल्म व अत्याचार किया जा रहा है. लेकिन राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार इस दिशा में बयान तक नहीं दे रही है. बांग्लादेश में सम्मिलित सनातनी जागरण जोट के प्रवक्ता और चटगांव के हथाजारी में पुंडरीक-धाम के पूर्व अध्यक्ष चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी को ढाका की अंतरिम सरकार ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इससे बांग्लादेश में हलचल है. भाजपा नेता के मुताबिक अब बंगाल में भी बांग्लादेश जैसी घटनाएं होने लगी हैं. इस बीच, सिउड़ी के एक मंदिर की मूर्ति टूटने से क्षेत्र में तनाव फैल गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऐसा अज्ञात बदमाशों ने किया है, जिससे एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हों. घटना से इलाके में सनसनी है. सूचना पाते ही सिउड़ी थाने के अधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया है और गश्त कर रहा है. पुलिस ने फिलहाल स्थिति नियंत्रित होने की बात कही है. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो 10-12 साल पहले सिउड़ी-बोलपुर रोड के किनारे अस्थायी हनुमान मंदिर बनाया गया था. उस मंदिर में हर दिन पूजा भी की जाती है. इल्जाम है कि गुरुवार रात किसी ने देव प्रतिमा को तोड़ दिया है. घटना की जानकारी रात में ही मंदिर के पुजारी को हो गयी, पर उन्होंने तब किसी को नहीं बताया. शुक्रवार सुबह जब वह मंदिर गये, तो घटना का खुलासा हुआ. इस घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क गये. मंदिर के पुजारी मनोज दास ने कहा, “मुझे गुरुवार रात करीब 10:30 बजे खबर मिली. पर मैंने किसी से कुछ नहीं कहा. शुक्रवार सुबह मंदिर जाने के बाद, हर कोई इसके बारे में जान गया है.” उधर, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को लेकर अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ””बीरभूम के सिउड़ी ब्लॉक-02 के इंद्रगाछा चौराहे पर बजरंगबली की मूर्ति तोड़ दी गयी है. मैं राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का अनुरोध करता हूं.” इधर, जिला पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे मामले पर नजर रख रहे हैं. फिलहाल हालात काबू हैं. हमलावरों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है