पानागढ़ से पालसिट राजमार्ग के विस्तार से औद्योगिक विकास के खुलेंगे आयाम
पश्चिम बंगाल के पश्चिम और पूर्व बर्दवान के मध्य यानी पानागढ़ से पालसिट राजमार्ग के विस्तार होने से दोनों ही जिलों के मध्य मौजूद औद्योगिक विकास होगा. कोलकाता तक की यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की कमी आएगी और ज्यादा उद्योग स्थापित होंगे.
पश्चिम बंगाल के पश्चिम और पूर्व बर्दवान के मध्य यानी पानागढ़ से पालसिट राजमार्ग के विस्तार होने से दोनों ही जिलों के मध्य मौजूद औद्योगिक विकास होगा. पानागढ़ बाई पास के होने और करीब पांच हजार एकड़ भूमि पर औद्योगिक कॉरिडोर के बनने से उक्त क्षेत्र से होकर गुजर रहे सड़क के विस्तार से क्षेत्रीय उद्योग के लिए और नए आयाम खुलेंगे. कोलकाता तक की यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की कमी आएगी और ज्यादा उद्योग स्थापित होंगे. इसके कारण पूर्व बर्दवान जिले में भी उद्योग के स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा.
Also Read: सीबीआई के बाद अनुब्रत मंडल को ईडी ने किया गिरफ्तार, सहगल की तरह दिल्ली ले जाकर हो सकती है पूछताछ
उद्योग का होगा बंगाल में विस्तार
सांसद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया का कहना है की केंद्र सरकार बंगाल में सड़क के विस्तार को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है. छह लेन के रूप में सड़क मार्ग का विस्तार किया है. इसके कारण केवल उद्योग ही नही पानागढ़ में मौजूद पानागढ़ सैन्य छावनी और पानागढ़ एयर बेस को भी बेहतर सुविधा मिलेगी. भविष्य में चीन को लेकर यदि किसी तरह का युद्ध की आशंका बनती है तो यह सड़क मार्ग उपयुक्त रहेंगे. बताया जाता है की पालसिट – डानकुनी राजमार्ग से हुगली और बर्दवान की कृषि मंडियों तक पहुंच भी आसान हो जाएगी.
कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचना होगा आसान
कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और आंडाल हवाई अड्डे के बीच आना जाना भी आसान हो जाएगा. इसके साथ ही झारखंड के सीमा पर मौजूद बंगाल का पुरुलिया जिले में बाईपास के विस्तार से दुर्गापुर, आसनसोल, रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, जैसे औद्योगिक केंद्रों को आने जाने वाले वाहनों का समय बचेगा . खड़गपुर – चिचिड़ा मार्ग और कलाइकुंडा एयरबेस से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों का संपर्क सुगम होगा .
2020 करोड़ रुपये सड़क के लिए किये गये आवंटित
बताया जाता है की पानागढ़ से पालसिट सेक्शन तक 6 लेन की सड़क निर्माण कार्य हेतु एनएच-19 (पुराना एनएच-2), लंबाई 68 किमी, लागत ₹2020 करोड़ आवंटित की गई है. वही पालसिट से डानकुनि सेक्शन तक 6 लेन की सड़क निर्माण कार्य 64 किमी के लिए ₹2193 करोड़ पुरुलिया बाईपास 4- लेन की परियोजना एनएच-18 (पुराना एनएच-32 ) लंबाई 10 किमी, लागत ₹468 तथा खड़गपुर से चिचिड़ा खंड तक 4 लेन की सड़क निर्माण कार्य एनएच 49 (पुराना एनएच-6), 56 किमी, लागत ₹670 करोड़ आवंटित की गई है.
Also Read: West Bengal : बर्दवान जिले में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, पीड़ित 600 के पार
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़