ओडीएम इंटरनेशनल स्कूल में लगाया गया करियर फेयर

शनिवार को शहर के ओडीएम इंटरनेशनल स्कूल में वैश्विक विश्वविद्यालय के माहौल में करियर मेला लगाया गया. इसमें देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और करियर संस्थाओं ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:49 PM
an image

दुर्गापुर.

शनिवार को शहर के ओडीएम इंटरनेशनल स्कूल में वैश्विक विश्वविद्यालय के माहौल में करियर मेला लगाया गया. इसमें देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और करियर संस्थाओं ने भाग लिया. इन विश्वविद्यालयों में अहमदाबाद विश्वविद्यालय, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, अशोका यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी सहित अन्य प्रसिद्ध संस्थान शामिल रहे. इन संस्थानों के विशेषज्ञों ने सहज व सरल भाषा में अध्ययन के विभिन्न क्षेत्रों व करियर की संभावनाओं पर स्पष्ट रूप से जानकारी दी. कार्यक्रम में आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उस दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया. छात्रों व अभिभावकों को कई प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों से बातचीत करने का सुनहरा मौका भी मिला. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या मन्नू कपूर ने उच्च शिक्षा व अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अपने भविष्य का निर्णय लेने को प्रेरित भी किया. छात्रों को उनकी भविष्य की शैक्षणिक व व्यावसायिक यात्राओं को आकार देने में यह करियर फेयर उपयोगी रहा. कार्यक्रम में बच्चों व उनके अभिभावकों का उत्साह देखने लायक था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version