24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायु प्रदूषण पर जागरूकता कार्यक्रम

स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत दुर्गापुर नगर निगम की देखरेख में दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी और पर्यावरण संरक्षण संगठन आसार के सहयोग से सोमवार को पुबाली हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी हॉल में एक कार्यशाला आयोजित की गयी.

दुर्गापुर.

स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत दुर्गापुर नगर निगम की देखरेख में दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी और पर्यावरण संरक्षण संगठन आसार के सहयोग से सोमवार को पुबाली हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी हॉल में एक कार्यशाला आयोजित की गयी. विज्ञान कार्यकर्ता सजल बोस, पूर्व प्रधान वैज्ञानिक सीएमइआरआइ डॉ विश्वजीत रुज, प्रधान शिक्षक सागरभंगा हाइस्कूल राजीव चटर्जी और पर्यावरण कार्यकर्ता कवि घोष मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस मौके पर वायु प्रदूषण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि वायु प्रदूषण हमारे चारों ओर है. यह हम सभी को प्रभावित करता है, चाहे हमें इसका अहसास हो या न हो. हाल के शोध ने कुछ चिंताजनक पहलुओं पर प्रकाश डालना शुरू कर दिया है कि वास्तव में हमारे आस-पास की हवा में क्या है और यह हमारे शरीर को यह कैसे प्रभावित करती है.

जितना अधिक हम सीखते हैं, उतना ही अधिक हमें अहसास होता है कि जीवन के इस आवश्यक स्रोत को कुछ गंभीर देखभाल की आवश्यकता है. हवा के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं हो सकता. लेकिन प्रदूषित हवा में सांस लेना हमारी बीमारियों और समय से पहले होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार है. जीवन से वायु प्रदूषण को कम करने और उसे खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास आवश्यक हैं. कार्यक्रम में 44 लोगों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें