अंडाल.
अंडाल प्रखंड क्षेत्र के खांद्रा ग्राम पंचायत के अधीन आंगनबा़ड़ी केंद्र के शौचालय व स्नानागार पर कब्जा कर वहां अवैध निर्माण का आरोप लगा है. आंगनबाड़ी केंद्र के शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने मामले की जानकारी होने के बावजूद उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी. इसका पता चलते ही उप-प्रधान ने निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया. खांद्रा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 167 पर यह अवैध निर्माण किया जा रहा था. जबकि कुछ माह पहले ही मुख्यमंत्री ने राज्य की सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर रोष जताया था. ऐसी जमीन मुक्त कराने के लिए सभी स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये गये थे. लेकिन कुछ दिनों बाद ही इस संबंध में प्रशासन की उदासीनता दिखने लगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है