रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में शुरू की गयी नयी व्यवस्था रानीगंज. रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीजों के परिजनों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब से अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ पहुंचे परिजनों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. इस नयी पहल का उद्घाटन शनिवार को किया गया. अस्पताल के कर्णधार आरपी खेतान ने बताया कि अस्पताल में दूर-दराज से लोग इलाज कराने आते हैं, ऐसे में उनके साथ आये परिजनों को खाने-पीने की काफी दिक्कत होती थी. इस समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि अब से मरीजों के परिजन सिर्फ 10 रुपये में भोजन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि मरीजों के परिजनों को एक कूपन दिया जायेगा. इस कूपन के साथ वह रानीगंज के एक निजी होटल में जाकर 10 रुपये में भोजन कर सकेंगे. अस्पताल ने उस होटल के साथ समझौता किया है. होटल एक प्लेट भोजन के लिए 50 रुपये लेगा, जिसमें से 10 रुपये मरीज के परिजन देंगे और बाकी 40 रुपये अस्पताल प्रबंधन वहन करेगा. श्री खेतान ने बताया कि यह सेवा कुछ समाजसेवियों के सहयोग से शुरू की गयी है. अगर लोगों का सहयोग मिला, तो इस सेवा को और आगे बढ़ाया जायेगा. इस मौके पर उपस्थित थे रमेश झुनझुनवाला, रानीगंज ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव, प्रदीप नंदी, गौतम घटक, ओम प्रकाश साव, राजेश सिंह, टीडीबी कॉलेज की उर्दू विभाग की प्रोफेसर साबरा हीना खातून आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है