पिता ने अपनी ही बेटी पर लगाया चोरी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

अदालत के निर्देश पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कांकसा थाना में कांड संख्या 382/24 में बीएनएस की धारा 303(2)/3(5)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:40 PM
an image

दुर्गापुर/पानागढ़. कांकसा थाना क्षेत्र के दानेश्वर, गौरबाजार इलाके के निवासी गोराचांद राय ने अपनी ही बेटी के खिलाफ घर से 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व 1.52 लाख रुपये नकदी लेकर भागने का आरोप लगाकर अदालत में शिकायत की. उन्होंने अपनी बेटी के साथ बांकुड़ा जिला के बेलियातोड़ थाना क्षेत्र के निवासी मृण्मय सूर, दुर्गादास सूर, प्रतिमा सूर और सुमन सूर को भी आरोपी बनाया है. अदालत के निर्देश पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कांकसा थाना में कांड संख्या 382/24 में बीएनएस की धारा 303(2)/3(5)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.श्री राय ने अपनी शिकायत में कहा है कि नौ नवंबर 2024 को उनकी बेटी अपने दोस्तों के साथ मिलने के लिए दुर्गापुर के एक मॉल में जाने की बात कह कर घर से निकली. उसने दोपहर तक आने की बात कही थी. लेकिन नहीं लौटी. जिसके उपरांत उसकी गुमशुदगी की शिकायत मलानदिघी पुलिस फांडी में की गयी, जिस पर जीडीई हुआ. बाद में पता चला कि बेटी घर से 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 1.52 लाख रुपये नकदी गायब हैं और बेटी घर से निकलने के दौरान अपने सात यह सारे जवेरात व नकदी लेकर गयी है. कोर्ट में शिकायत के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version