9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिनाकुड़ी में बेखौफ बदमाशों ने की गोलीबारी, कृष्णा नोनिया जख्मी

सूचना पुलिस को दी गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कृष्णा को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया.

आसनसोल. कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी इलाके में शुक्रवार रात को दो बाइक में सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने स्थानीय निवासी कृष्णा नोनिया पर अंधाधुंद फायरिंग करके फरार हो गये. जिसमें कृष्णा को तीन गोलियां लगी. दो पेट में और एक कंधे पर. सूचना पुलिस को दी गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कृष्णा को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कृष्णा की पत्नी लक्ष्मी नोनिया ने की शिकायत पर कुल्टी थाना कांड संख्या 502/24 में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(2)/109/61(2)/3(5) और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. श्रीमती नोनिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति के साथ कुछ लोगों की पुरानी दुश्मनी थी, उनमें से किसी ने इस कांड को अंजाम दिया है. सूत्रों के अनुसार घायल हालत में अस्पताल जाने के क्रम में कृष्णा ने कुछ लोगों के नाम भी पुलिस को बताया है. पुलिस उसके आधार पर जांच कर रही है. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा ने बताया कि पुलिस को कुछ लोगों का नाम मिला है, जिनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. गौरतलब है कि चिनाकुड़ी इलाके के अक्सरहां गोलीकांड होते रहता है. 11 अक्तूबर 2023 को एक सूद कारोबारी शंभूनाथ मिश्रा चिनाकुड़ी इलाके के भरे बाजार में गोलियों से भून दिया गया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. 15 अप्रैल 2024 को एक सूद कारोबारी उमाशंकर चौहान को चिनाकुड़ी स्थित उनके कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. जिसमें उनकी मौत हो गयी. इसके अलावा भी यहां गोलियां चलने की घटना समय समय पर होती रहती हैं. शुक्रवार को कृष्णा नोनिया पर फायरिंग हुई. जिसमें उसे तीन गोलियां लगी.

कृष्णा पर 2021 में भी हो चुकी है फायरिंग, था बाल-बाल बचा

कृष्णा नोनिया पर वर्ष 2021 में फायरिंग हुई थी. शाम के पांच बजे राधानगर रोड पर एजी चर्च स्कूल के निकट यह फायरिंग हुई थी. उस समय वह बाइक पर सवार था. गोली उसे छूकर निकल गयी थी. इस बार तीन गोली लगी. सूत्रों के अनुसार मोबाइल चोर गिरोह के आपसी विवाद में भी इस कांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. कृष्णा भी किसी एक गैंग से जुड़े होने की जांच पुलिस कर रही है. कृष्णा की पूरी कुंडली भी पुलिस खंगाल रही है. हत्या का मोटिव पुलिस को वहीं से मिलने की उम्मीद है.

क्या है पूरा मामला

कुल्टी थाना क्षेत्र के नोनियापाड़ा इलाके के निवासी कृष्णा नोनिया की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति पर शुक्रवार रात नौ से सवा नौ बजे के बीच अपराधियों ने अंधाधुंद फायरिंग की. उस समय वे अपने दोस्त के साथ चिनाकुड़ी 9/10 तीन माथा मोड़, सोदपुर हाइस्कूल के निकट शिवमंदिर के समक्ष खड़े थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने आकर उनपर गोली चला दी. गोली लगते ही वे घायल होकर जमीन पर गिर गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके पति के साथ कुछ लोगों की पुरानी दुश्मनी थी.

दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने किया तांडव

पुलिस के अनुसार दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने मिलकर कांड को अंजाम दिया है. पांच में से एक अपराधी ने ही गोलियां चलायी. कांड को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक अलग-अलग दिशाओं में निकल गयी. एक बाइक डिशेरगढ़ की ओर और एक बाइक कुल्टी की ओर निकली. जिसमें अपराधी भाग गये. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार छह-सात राउंड फायरिंग हुई थी. पुलिस उस इलाके की पूरी सीसीटीवी का फुटेज संग्रह करके अपराधियों को पहचानने में जुटी हुई है. पीड़ित को पुलिस का मुखबेर भी बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने इस विषय में कुछ नहीं बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें