घरेलू विवाद में भतीजे की हत्या, दो लोग गिरफ्तार
पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर थाना क्षेत्र के मसाग्राम में पारिवारिक विवाद के बाद अपने ही भतीजे को कथित तौर पर उसके चाचा ने मौत के घाट उतार दिया. मृत युवक का नाम हसीबुल शेख(23) बताया गया है.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर थाना क्षेत्र के मसाग्राम में पारिवारिक विवाद के बाद अपने ही भतीजे को कथित तौर पर उसके चाचा ने मौत के घाट उतार दिया. मृत युवक का नाम हसीबुल शेख(23) बताया गया है. घटना के प्रकाश में आने के बाद उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी. मामले में आरोपी चाचा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के नाम सरीबुल शेख व अकील शेख बताये गये हैं. इससे पहले हत्याकांड की सूचना पाकर मंतेश्वर थाने की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लग गयी है. घटना की प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि घरेलू विवाद की वजह से यह हत्या की गयी है. हसीबुल शेख के कत्ल के बाद आरोपी जियाउल शेख, अकील शेख व सरीबुल शेख फरार हो गये थे. आरोपी जियाउल शेख अब भी फरार है, जिसे पुलिस तलाश रही है. शुक्रवार रात की घटना के बाद शनिवार को सुबह दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के छोटे बच्चे आपस में खेल रहे थे. तभी बच्चों की आपसी लड़ाई देखते-देखते बड़ों के झगड़े में तब्दील हो गयी. आरोप के अनुसार हसीबुल शेख पर लाठी व रॉड से ताबड़तोड़ वार किये गये. इससे बुरी तरह जख्मी युवक को नजदीकी ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. हत्याकांड की तफ्तीश में पुलिस लगी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है